पंचकूला: बरवाला क्षेत्र के गांव सुंदरपुर में एक युवक ने गांव की महिला सुरिंदर कौर पर जानलेवा हमला किया. युवक ने महिला सुरिंदर कौर को तीन गोलियां मारी. गोलियों की आवाज सुनकर गांव के लोग भी घर से बाहर निकले. गोलियां चलाने वाला युवक ग्रामीणों को देखकर भागने ही वाला था कि गांव की महिलाओं ने हिम्मत दिखाते हुए, उसे दबोच लिया और खूब पीटा.
घायल महिला को चंडीगढ़ रेफर किया गया
ग्रामीणों ने गोली चलाने की सूचना पुलिस को दी जिस पर बरवाला चौकी इंचार्ज अपनी टीम के साथ गांव में पहुंचे. महिला सुरिंदर कौर को ग्रामीण पंचकूला स्थित सेक्टर-6 अस्पताल लेकर पहुचें, जहां डॉक्टरों से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया.
आपसी रंजिश के चलते मारी गोली
महिला को गोली मारने वाले युवक का नाम विजय है, जिसको गोली मारने के बाद भीड़ ने मौके पर ही पकड़ लिया और उसके बाद बुरी तरह पीटा. बताया जा रहा है कि गोली मारने वाले विजय की बीवी को सुरिंदर कौर का लड़का भगा कर ले गया था. जिसके चलते विजय ने महिला को गोली मारी.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. महिला को गंभीर हालत में पीजीआई रेफर कर दिया गया है. जबकि घायल आरोपी विजय का पंचकूला सेक्टर - 6 में इलाज किया जा रहा है.
चंडीमंदिर थाना प्रभारी नवीन ने बताया कि विजय नाम के व्यक्ति ने रंजिश के चलते महिला को गोली मारी है. उन्होंने बताया कि गोली मारने वाले व्यक्ति विजय शर्मा की पत्नी को सुरेंद्र कौर का लड़का भगा कर ले गया था. इसी रंजिश के चलते विजय शर्मा ने अपनी बीवी को भगाने वाले की मां को तीन गोलियां मारी हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
ये भी पढ़ें- अजंता जैसी कलाकारी के लिए मशहूर थी इमारत, आज धूल में मिलती जा रही ये धरोहर