SLUG - 26 jun 2019PINJORE JAAM STORY NEWS-JAYANTMOTHSARA
पिंजौर मुख्यबाज़ार में पिछले दो दशकों से लगने वाले जाम की समस्या से स्थानीय लोग परेशान , सरकारों व प्रशासन से नाराज !
व्यापार कारोबार ठप होने की कगार पर !
तंग बाज़ार और हिमाचल इंडस्ट्री के बड़े वाहनों के कारण हमेशा रहती है जाम की स्थिति , ट्रैफिक रेंग-रेंग कर चलने पर मजबूर !
हिमाचल की इंडस्ट्रीज के भारी वाहनों से निजात दिलवाने को बनाए जा रहे सूरजपुर-सुखोमजारी के बाईपास निर्माण कार्य में हो रही देरी !
जाम के कारण हुए हादसों में कई लोग गवां चुके अपनी जान !
एंकर – पिंजौर शहर का इतिहास बहुत पुराना है ! इस शहर में कई ऐसी प्राचीन धरोहर है जिसके कारण इस शहर का पांडवकालीन नगरी भी कहा जाता है ! परन्तु पिछले करीब दो दशकों से पिंजौर शहर बढती जनसंख्या और साथ लगते राज्य हिमाचल (बद्दी और परवाणु) की इंडस्ट्रीयों के भारी वाहनों के ट्रैफिक की आवाजाही के कारण अपने बुरे दौर से गुजर रहा है! एक तरफ तो यहाँ पर एचएमटी जैसे बड़े उद्योग बंद होने से लोग बेरोजगारी झेल रहे है दूसरा यहाँ पिछले कई वर्षों से लगातार चली आ रही जाम की समस्या से व्यापारी ,कारोबारी और दुकानदार पर भारी मंदी झेल रहे है ! स्थानीय लोगों के लिए इस जाम की स्थिति में अपने घरों से काम पर जाना और वापस आना एक दुस्वपन सा लगता है ! इस जाम के कारण आए दिन होने वाले हादसों में कई लोग (स्कूली बच्चे,जवान,महिलाएं और बुजुर्ग) अपनी जान गवां चुके है ! परन्तु पिछले दो दशकों से चली आ रही इस समस्या का आज तक कोई पक्का समाधान नही हो पाया है!
कुछ वर्षों पहले पंचकुला से शिमला जाने के पिंजौर-कालका बायपास का निर्माण किया गया था परन्तु उससे भी इस जाम की समस्या का कोई हल नही हो पाया ! हालाँकि हिमाचल व शिमला घुमने जाने वालें पर्यटकों को कुछ राहत जरुर मिली ! हिमाचल स्थित बद्दी,नालागढ़ और परवाणु में बढती इंडस्ट्रीयों के ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए सूरजपुर-सुखोमजरी बायपास का निर्माण कार्य केन्द्रिय मंत्री नितिन गडगरी द्वारा 2017 में शुरू करवाया गया था ! करीब दो वर्षों में इस बायपास के निर्माण पूर्ण होना था जिससे पिंजौर शहरवासियों को इस जाम की समस्या से छुटकारा मिल जाता ! परन्तु दो वर्ष से उपर का समय होने पर भी इस बायपास निर्माण का कार्य सिर्फ 30% ही हो पाया है ! ऐसे में लोगों को कब तक और इस समस्या को झेलना पड़ेगा कोई नही जानता ! ( जब हमने बनने बायपास का दौरा किया तो वहां पर सिर्फ 30% काम ही हुआ नजर आया )
26 jun 2019 PINJORE JAAM STORY NEWS-DAY TIME HEAVY TRAFFIC SHOTS
26 jun 2019 PINJORE JAAM STORY NEWS-NIGHT HEAVY TRAFFIC SHOTS
26 jun 2019 PINJORE JAAM STORY NEWS-SHOTS SURAJPUR-SUKHOMAJRI UNDER CONSTRUCTION BYPAS
वी/ओ 1 – पिंजौर निवासी दीपांशु बंसल ने जाम के बारे बताया कि इस प्राचीन शहर का बाज़ार काफी तंग है ! इसी तंग बाज़ार से रोजाना हिमाचल की इंडस्ट्रीज का सारा ट्रैफिक जिसमे हजारों की संख्या में भारी वाहन हर समय इस तंग बाज़ार से गुजरते है ! जिसके कारण स्थानीय लोगों को हर समय जाम की इस बड़ी समस्या से गुजरना पड़ता है , स्वास्थ्य सेवाओं के समय , स्कूल और अपने अपने रोजगार पर आते-जाते समय भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ! भारी वाहनों के कारण कई लोग हादसे का शिकार होकर अपनी जान गवां चुके है ! कुछ सालों पहले स्थानीय लोगों ने तंग होकर इन भारी वाहनों को नियंत्रण करने के लिए प्रशासन और सरकार से नाराज होकर प्रदर्शन भी किया ! तब इस ट्रैफिक को नियंत्रित करने पर नो एंट्री समय भी निश्चित किया गया ! परन्तु प्रशासन की नाकामी के कारण लोगों को आज तक भी इस जाम की समस्या से निजात नही मिल सकी है ! बायपास निर्माण में हो रही देरी के कारण भी लोगों में बड़ी नाराजगी है !
बाइट- दीपांशु बंसल ( स्थानीय नागरिक )
फाइल- 26 jun 2019PINJORE JAAM STORY NEWS-BYTE 1-DEEPANSU BANSAL ( LOCAL RESIDENT )
वी/ओ 2 – पिंजौर बाज़ार में स्थित क्यूट कलेक्शन दुकान मालिक संजय कुमार ने बताया कि करीब 20 सालों से वे अपनी दुकानदारी कर रहे है ! उन्होंने बताया कि बद्दी की तरफ से आने वाले भारी वाहनों के ट्रैफिक के कारण लगने वाले इस जाम से स्थानीय लोग बहुत असुविधा झेल रहे है ! तंग बाज़ार में उनकी दुकानों पर चाहने पर भी पर्यटक व ग्राहक आने से डरता है ! क्योंकि जाम की स्थिति में पुलिस भी उन्हें तंग करती है ! जिसके कारण उनके कारोबार पर बहुत बुरा असर पड़ता है ! पिछले दिनों लोगों को उम्मीद लगी थी कि बायपास बनने पर इससे छुटकारा मिलेगा परन्तु उसके बनने में देरी हो रही है ! वे सरकार से यही मांग करते है जल्द ही इस बायपास का निर्माण किया जाए ताकि यहाँ के लोगों को इस जाम की स्थिति से कुछ सकुन मिल सके !
बाइट – संजय कुमार ( स्थानीय दुकानदार )
फाइल- 26 jun 2019PINJORE JAAM STORY NEWS-BYTE 2-SANJAY KUMAR ( SHOPKEEPER ).
वी/ओ 3 – पिंजौर बाज़ार स्थित दुकानदार ललित कुमार ने बताया कि पिछले कई वर्षों से इस जाम की स्थिति के कारण उन्हें काफी परेशानियां झेलनी पड़ती है ! भारी वाहनों से निकलने वाले धुंए और भारी धवनी ( हॉर्न ) के शोर से हमेशा दिक्कतें झेलनी पड़ती है ! स्थानीय लोगों द्वारा कई बार इस समस्या के लिए प्रशासन और सरकार तक आवाज उठाई परन्तु इस समस्या का आज तक भी हल नही हो पाया है ! वे सरकार से मांग करते है कि जल्द ही नये बनने वाले बायपास के कार्य में तेज़ी लाई जाए ताकि उन्हें इस समस्या से छुटकारा मिल सके !
बाइट – ललित कुमार ( स्थानीय दूकानदार )
फाइल- 26 jun 2019PINJORE JAAM STORY NEWS-BYTE 3-LALIT KUMAR ( SHOPKEEPER )
वी/ओ 4 – पिंजौर स्थित ऐतिहासिक मुग़ल गार्डन में (झूले/ट्रेन) के ठेकेदार विनोद कुमार ने बताया कि रोजाना लगने वाले इस जाम के कारण देश विदेश से घुमने आने वाले पर्यटक जाम से डर कर सीधा शिमला आने जाने लगे है ! देर लगने के डर से वे लोग पिंजौर गार्डन देखे बिना ही चले जाते है ! जिससे उनके व्यापार में काफी हानि होती है ! जाम के कारण पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट आई है !
बाइट- विनोद कुमार ( (झूले/ट्रेन ठेकेदार )
फाइल- 26 jun 2019PINJORE JAAM STORY NEWS-BYTE 4-VINOD KUMAR ( PINJORE GARDEN THEKEDAR ).
वी/ओ -5 – जब इस जाम की समस्या बारे पिंजौर थानाध्यक्ष से बात की तो उन्होंने बताया कि ये समस्या पिछले कई वर्षों से है ! जिसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा ज्यादा ट्रैफिक घंटों में नो एंट्री सिस्टम रखा गया है उस समय पर भारी वाहनों पर शहर में आने पर रोक है ! साथ ही बाज़ार और सभी चौकों पर स्टाफ की तैनाती की जाती है !
हालांकि खुद पिंजौर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने माना कि यदि सूरजपुर-सुखोमाजरी बायपास बनने पर इस समस्या से पूरी निजात मिल जाएगी !
बाइट - मुकेश कुमार ( थानाध्यक्ष पिंजौर }