पंचकूला: पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा ने 5जी टावर से निकलने वाली रेडिएशन की अफवाहों के बारे जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 के सम्बन्ध में 5जी रेडिएशन के सम्बन्ध में अफवाहों फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाई की जाएगी.
कोविड-19 के प्रसार और 5जी के परीक्षण के बीच फैलाई जाने वाले अफवाहें सभी पूरी तरह से निराधार हैं. कोविड-19 के प्रसार और 5जी के बीच कोई सम्बन्ध नहीं है. इस प्रकार की सभी तथ्यहीन खबरों पर विश्वास ना करें.
ये भी पढ़ें- आयुष्मान भारत योजना के तहत हरियाणा में 11,374 कोरोना मरीजों को मिला इलाज, इतनी राशि हुई खर्च
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सोशल मीडिया या अन्य मीडिया प्लेटफार्म पर कोविड-19 के प्रसार व 5जी टावर रेडिएशन के सम्बन्ध में अफवायें फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाई की जायेगी. ऐसे असामाजिक व्यक्तियों के विरुद्ध पंचकूला पुलिस के द्वारा सख्त व प्रभावी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. पुलिस साइबर टीमें लगातार सोशल मीडिया पर नजर रखी हुई है.
डिप्टी कमिश्नर पुलिस पंचकूला ने लोगों से अपील की है कि अगर उनके व्हाट्सएप, फेसबुक व अन्य सोशल साइट पर इस प्रकार का कोई मैसेज आता है और वह उन्हें झूठा या अफवाह फैलाने वाला लगता है तो वह इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर या नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर जाकर www.cybercrime.gov.in पर जाकर शिकायत दर्ज करवायें. उन्होंने कहा कि शिकायत दर्ज करने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में कोरोना काल में भी चालू रहेंगी कृषि संबंधी ये गतिविधियां, आदेश जारी