पंचकूला: बरवाला-रायपुर रानी मार्ग पर दर्दनाक हादसा हुआ है. सवारियों से भरी प्राइवेट बस और कार की जोरदार टक्कर हो गई. आमने-सामने की टक्कर में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
वहीं बस की कई सवारियों को चोट लगी है. दुर्घटना के बाद बस सड़क किनारे सफेदे के पेड़ों में फंस गई. बस को पुलिस ने क्रेन की मदद से निकलवाया. निजी बस पंचकूला से नारायणगढ़ की ओर यात्री लेकर जा रही थी.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद: व्हाट्सअप ग्रुप में अश्लील वीडियो डालना ड्राइवर को पड़ा महंगा
दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर रायपुर रानी एसएचओ, बरवाला पुलिस इंचार्ज, मौली पुलिस इंचार्ज सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा.