ETV Bharat / city

लाकॅडाउन में हरियाणा पुलिस ने नशा तस्करों पर कसी नकेल, 2179 किलो से ज्यादा का नशा पकड़ा - लॉकडाउन में नशा

लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने नशे के सौदागरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. पुलिस ने 2179 किलोग्राम 327 ग्राम मादक पदार्थ जब्त करने में कामयाबी हासिल की है.

police action against Drug dealers during lockdown in haryana
2179 किलो से ज्यादा का नशा पकड़ा
author img

By

Published : May 31, 2020, 10:03 PM IST

पंचकूला: हरियाणा पुलिस ने कोविड-19 लाकॅडाउन के दौरान नशे के सौदागरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए प्रदेश में करोड़ों रुपये के 2179 किलोग्राम 327 ग्राम मादक पदार्थ जब्त करने में कामयाबी हासिल की है.

पुलिस महानिदेशक हरियाणा मनोज यादव ने बताया कि पुलिस ने लाकॅडाउन के मद्देनजर नाइट डोमिनेशन और नाकों को मजबूत कर गश्त को प्रभावी तरीके से बढ़ाया ताकि सभी अवैध और गैरकानूनी गतिविधियों की रोकथाम के लिए मुस्तैदी से पैनी नजर रखी जा सके.

उन्होंने बताया कि इस दौरान सार्वजनिक आवाजाही पर प्रतिबंध होने से भी पुलिसकर्मियों को नशा कारोबारियों के खिलाफ जंग को तेज करने का अवसर मिला जो मादक पदार्थ तस्करों और उनके हमदर्दों के लिए हानिकारक साबित हुआ. तस्करों पर चौतरफा हमला करते हुए पुलिस ने राज्य में ड्रग्स सप्लाई के उनके सभी मंसूबों पर पानी फेर दिया.

2 महीने में 506 गिरफ्तारी

उन्होंने कहा कि दो महीने के लॉकडाउन में एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत 326 मामले दर्ज कर 23 मार्च से 23 मई के बीच 506 आरोपियों को ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

मादक पदार्थ जो पकड़े गए

  • 288 किलो 341 ग्राम गांजा
  • 1341 किलो 462 ग्राम चूरा/डोडा पोस्त
  • 14 किलो 91 ग्राम हेरोइन
  • 11 किलो 6 ग्राम अफीम
  • 331 किलो 514 ग्राम गांजा पत्ती
  • 56 किलो 46 ग्राम चरस
  • 844 ग्राम स्मैक
  • 23 किलो डोडा पोस्त
  • 115 किलो अफीम के पौधे
  • 92,305 नशीली प्रतिबंधित गोलियां/कैप्सूल और 1565 सिरप जब्त की.

सबसे ज्यादा मामले सिरसा से

मनोज यादव ने बताया कि एनडीपीएस के सर्वाधिक 97 मामले सिरसा जिले में दर्ज किए गए जबकि फतेहाबाद में 41 और रोहतक जिले में 27 मामले दर्ज किए गए. डीजीपी ने कहा कि लाकॅडाउन की आड़ में मादक पदार्थ तस्करों ने नशे को प्रदेश में धकेलने की पूरी कोशिश की, लेकिन हमारी सतर्क पुलिस टीमों ने उनके अधिकांश प्रयासों को विफल कर दिया.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन 5.0: धार्मिक स्थल और शॉपिंग मॉल खोलने की तैयारी, शर्तों के साथ मिल सकती है छूट

पंचकूला: हरियाणा पुलिस ने कोविड-19 लाकॅडाउन के दौरान नशे के सौदागरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए प्रदेश में करोड़ों रुपये के 2179 किलोग्राम 327 ग्राम मादक पदार्थ जब्त करने में कामयाबी हासिल की है.

पुलिस महानिदेशक हरियाणा मनोज यादव ने बताया कि पुलिस ने लाकॅडाउन के मद्देनजर नाइट डोमिनेशन और नाकों को मजबूत कर गश्त को प्रभावी तरीके से बढ़ाया ताकि सभी अवैध और गैरकानूनी गतिविधियों की रोकथाम के लिए मुस्तैदी से पैनी नजर रखी जा सके.

उन्होंने बताया कि इस दौरान सार्वजनिक आवाजाही पर प्रतिबंध होने से भी पुलिसकर्मियों को नशा कारोबारियों के खिलाफ जंग को तेज करने का अवसर मिला जो मादक पदार्थ तस्करों और उनके हमदर्दों के लिए हानिकारक साबित हुआ. तस्करों पर चौतरफा हमला करते हुए पुलिस ने राज्य में ड्रग्स सप्लाई के उनके सभी मंसूबों पर पानी फेर दिया.

2 महीने में 506 गिरफ्तारी

उन्होंने कहा कि दो महीने के लॉकडाउन में एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत 326 मामले दर्ज कर 23 मार्च से 23 मई के बीच 506 आरोपियों को ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

मादक पदार्थ जो पकड़े गए

  • 288 किलो 341 ग्राम गांजा
  • 1341 किलो 462 ग्राम चूरा/डोडा पोस्त
  • 14 किलो 91 ग्राम हेरोइन
  • 11 किलो 6 ग्राम अफीम
  • 331 किलो 514 ग्राम गांजा पत्ती
  • 56 किलो 46 ग्राम चरस
  • 844 ग्राम स्मैक
  • 23 किलो डोडा पोस्त
  • 115 किलो अफीम के पौधे
  • 92,305 नशीली प्रतिबंधित गोलियां/कैप्सूल और 1565 सिरप जब्त की.

सबसे ज्यादा मामले सिरसा से

मनोज यादव ने बताया कि एनडीपीएस के सर्वाधिक 97 मामले सिरसा जिले में दर्ज किए गए जबकि फतेहाबाद में 41 और रोहतक जिले में 27 मामले दर्ज किए गए. डीजीपी ने कहा कि लाकॅडाउन की आड़ में मादक पदार्थ तस्करों ने नशे को प्रदेश में धकेलने की पूरी कोशिश की, लेकिन हमारी सतर्क पुलिस टीमों ने उनके अधिकांश प्रयासों को विफल कर दिया.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन 5.0: धार्मिक स्थल और शॉपिंग मॉल खोलने की तैयारी, शर्तों के साथ मिल सकती है छूट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.