पंचकूला: जिले में मंगलवार को एक 18 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया. वहीं पांच कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद घर भेज दिया गया. जिला उपायुक्त मुकेश कुमार अहूजा ने बताया कि कोरोना के चलते जिले में अब तक 9628 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 9413 लोगों के सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. वहीं 23 लोगों के सैंपलों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है.
उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 112 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जिनमें से 84 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया है. उपायुक्त ने बताया कि कोरोना के कहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल मेडिकल यूनिट ने अब तक 109617 लोंगों की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की है. इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे चरण में 401666 लोगों की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की है.
उपायुक्त ने बताया कि जिले के 1153 लोगों को घरों में क्वारंटाइन किया गया है. इसके अलावा विदेश से आने वाले 23 लोगों को होटलों में क्वारंटाइन किया गया है. इनमें 7 पल्लवी, 7 पार्क रॉयल, 3 सूद भवन, 5 सिराज होटल और 1 लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में रखा गया है.
ये भी पढ़िए: खालिस्तानी ग्रुप के हेड गुरुपतवंत पन्नू ने हरियाणा पर गड़ाई निगाहें, गृह मंत्री ने हरियाणा पुलिस को किया अलर्ट
बता दें कि प्रदेश में एक तरफ कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना संक्रमित मरीजों के रिकवरी रेट में सुधार देखने को मिल रहा है. प्रदेश में फिलहाल कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 68.55 प्रतिशत पर पहुंच गया है. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग और प्रदेश सरकार ने राहत की सांस ली है.