पंचकूला: जिले में कोरोना वायरस के 25 ने मामले सामने आए हैं. जिनमें सेक्टर 25, 7, 21, सकेतड़ी से एक एक मामला सेक्टर 20 से 2 और पिंजौर से 6 मामले सामने आए हैं. वहीं 12 मामले बाहरी जिलों से संबंधित हैं. जिनमें डेराबसी, जीरकपुर, ढकोली, चंडीगढ़ से एक-एक मामला, खरर और गुरदासपुर से चार-चार मामले सामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 222 हो गई है.
जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए नमूनों के आधार पर अब तक 489 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिनमें पंचकूला से 369 और 92 मामले बाहरी जिलों और राज्यों के मरीजों के हैं. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 147 कोरोना पॉजिटीव मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं बाकी मरीजों का इलाज स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है.
पंचकूला के साथ प्रदेश में भी कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. गुरुवार को प्रदेशभर से 789 नए मरीज सामने आए है. इन मरीजों के मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 28 हजार 975 हो गया. जिनमें से 22 हजार 249 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. प्रदेश में इस समय 6 हजार 340 के पार एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज हैं.
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन एजुकेशन के फायदे कम और नुकसान ज्यादा, छात्रों-अभिभावकों ने बताई अपनी पीड़ा
वहीं गुरुवार को प्रदेशभर से 552 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया. प्रदेश में गुरुवार तक 22 हजार 249 मरीज ठीक हो चुके हैं. गुरुवार को सबसे ज्यादा 142 फरीदाबाद, 89 रेवाड़ी, 85 गुरुग्राम, 80 अंबाला, 27 झज्जर, 23 पानीपत, 21-21 करनाल-नूंह में ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में मरीजों की रिकवरी दर 76.79 प्रतिशत हो गई.