पंचकूला: लॉकडाउन के दौरान पंचकूला के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. कोरोना के कहर को देखते हुए पंचकूला सेक्टर 6 के नागरिक अस्पताल में 15 बेड का आईसीयू यूनिट तैयार किया गया है. हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से इस महीने ही इसे पूरी तरह से चलाने के लिए भी काम किया जा रहा है. अभी सेक्टर 6 के नागरिक अस्पताल में 6 बेड के लिए वेंटिलेटर का बंदोबस्त किया गया है. जिन्हें ट्रायल बेस पर शुरू किया जा चुका है. जबकि यहां 7 बेड के लिए एचडीयू का भी बंदोबस्त है.
बताया जा रहा है कि अभी ट्रायल बेस पर 6 वेंटिलेटर को चलाया जा रहा है. और फिलहाल आईसीयू में 30 मेडिकल स्टाफ काम कर रहा है.बताया जा रही है कि जिनमें 4 डॉक्टर हैं. आईसीयू इंचार्ज डॉ. अंकुश ने बताया कि सभी वेंटिलेटर काम कर रहे हैं. और किसी भी समय पर किसी भी पेशेंट को वेंटिलेटर के जरिए सपोर्ट दी जा सकती है.
डॉ. अंकुश ने बताया कि जो पेशेंट्स कोरोना पेडॉमिक में होते हैं. जिन्हें लोअर रेस्पिरेट्री चेस्ट इंफेक्शन हो जाता है. ऐसे पेशेंट्स रेस्पिरेट्री फैलियर की ओर चले जाते हैं. और उन पेशेंट को खासतौर पर वेंटिलेटर की जरूरत पड़ती है. उन्होंने बताया कि इस तरह के पेशेंट के लिए वेंटिलेटर हेल्पफुल होता है.
ये भी पढ़ेंः- एशिया की सबसे बड़ी होलसेल कपड़ा मार्केट पर आर्थिक संकट! व्यापारियों की बढ़ी परेशानी
डॉ. अंकुश ने बताया कि हाल ही में पंचकूला सेक्टर 6 के नागरिक अस्पताल में वेंटिलेटर पर एक भी मरीज नहीं है. और यदि कोई पेंडामिक कोरोना मरीज अस्पताल में आता है. तो खास तौर पर उसे वेंटिलेटर उपलब्ध करवाया जाएगा.साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना के कहर को देखते हुए अस्पताल में सभी तैयारी पूरी कर ली गई है.