पंचकूला: प्रदेशभर में प्रवासी मजदूरों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसी ही तस्वीरे पंचकूला से सामने आई हैं. बताया जा रहा है कि पंचकूला में फंसे प्रवासी मजदूरों ने घर जाने के बस का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया था. जिसके बाद उन्हें जिला प्रशासन के नंबर से फोन आया था कि वे सोमवार सुबह 9 बजे रायपुर रानी बस स्टैंड पहुँच जाएं. जहां से उन्हें गृह राज्य भेज दिया जायेगा.
जब सोमवार को पंचकूला में फंसे सैकड़ों प्रवासी मजदूर घर जाने के लिए रायपुर रानी बस स्टैंड पहुंचे तो वहां उन्हें बस स्टैंड पर कोई बस नहीं मिली. जिसके चलते उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. प्रवासी मजदूरों ने बताया कि उन्होंने बस का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया था. जिसके बाद उन्हें जिला प्रशासन के नंबर से फोन आया था कि वो सोमवार सुबह 9 बजे रायपुर रानी बस स्टैंड पहुँच जाएं. वहां से उन्हें उनके घर भेज दिया जाएगा.
वहीं सोमवार को सैंकड़ो प्रवासी मजदूर बस स्टैंड पर एकत्रित हो गए. लेकिन बस स्टैंड पर उन्हें कोई बस नहीं मिली. जिसके बाद उन्होंने जिला प्रशासन के नंबरों पर कई बार फोन किया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. प्रवासी मजदूरों ने बताया कि उनके सारे रुपये बस के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और जहां तक पहुंचने में खत्म हो चुके हैं. अब ऐसे में वो जाएं तो जाएं कहां.
ये भी पढ़िए: कोरोना संकट : देशभर में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, गृह मंत्रालय ने जारी किए दिशानिर्देश
बता दें कि पंचकूला में प्रवासी मजदूरों को प्रशासन की लापरवाही के चलते खासी परेशानी का सामना करना पड़ा है. प्रवासी मजदूरों से रुपये भी ले लिए गए और उन्हें बस भी मुहैया नहीं कराई गई. बता दें कि सैकड़ों प्रवासी मजदूर रायपुर रानी बस स्टैंड पर भूखे प्यासे बस का इंतजार करते रहे. लेकिन बस नहीं आने के चलते उन्हें निराशा ही हाथ लगी.