पंचकूला: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आदमपुर उपचुनाव के दौरान जेजेपी नेताओं की तस्वीरें पोस्टर (Poster controversy in BJP JJP) से गायब होने पर कहा कि अभी पार्टी के नाते आदमपुर के लिए कोई चुनावी रणनीति नहीं बनी है. अभी सिर्फ स्थानीय स्तर पर ही कुछ नेता वहां प्रचार कर रहे हैं. वो ही अपनी फोटो लगा रहे हैं. हमारी दोनों पार्टियों की साझा रूप में चुनावी रणनीति बनेगी और मिलकर आदमपुर में हम चुनाव लड़ेंगे.
सोमवार को पंचकूला में पूर्व कांग्रेस विधायक अनिल धंतौडी बीजेपी में शामिल (nil Dhantaudi joins BJP) हुए. इन सभी नेताओं ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई में बीजेपी का दामन थामा. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बडोली, शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर, प्रदेश महामंत्री पवन सैनी, पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, हरियाणा बाल कल्याण परिषद मानद महासचिव रंजीता मेहता रहे मौजूद. पिछले दिनों अनिल धंतौडी ने त्रिपुरा में हरियाणा बीजेपी प्रभारी विपल्ब देव, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ से मुलाकात की थी. उसके बाद ही अनिल धंतौडी ने कांग्रेस छोड़ने का ऐलान किया था.
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हमारी पार्टी से प्रभावित होकर बहुत सारे नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. पूर्व विधायक अनिल धंतौड़ी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. भूपेंद्र राणा सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता रहे हैं वो भी बीजेपी में शामिल हुए हैं. मैं सभी का स्वागत करता हूं. आदमपुर में भी कई लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम किसी को प्रलोभन और लालच नहीं देते हैं, हमारी नीतियों से प्रभावित होकर लोग हमारी पार्टी में शामिल होते हैं. मनोहर लाल ने कहा कि इतने लोग बीजेपी में शामिल रहे हैं जिसका लाभ आगामी आदमपुर उपचुनाव और पंचायत चुनाव में भी पार्टी को मिलेगा.