पंचकूला: हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण कर्मचारी यूनियन द्वारा आज अपनी मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन किया गया. कर्मचारी यूनियन ने पंचकूला से रोष प्रदर्शन करते हुए चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री हरियाणा आवास के लिए कूच किया, लेकिन चंडीगढ़ पुलिस द्वारा चंडीगढ़ बॉर्डर पर उन्हें रोक लिया गया.
यूनियन के अध्यक्ष ने बताया कि आज अपनी मांगों को लेकर वे हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण कार्यालय के बाहर गए थे, लेकिन उनकी मांग नहीं सुनी गई. नतीजतन वे अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री हरियाणा से मिलने के लिए चंडीगढ़ निकले थे, जहां उन्हें हाउसिंग बोर्ड चोक पर रोक लिया गया.
कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष ने बताया कि उनकी मांग है कि उनकी पेंशन फंड में आ रही देरी को दूर किया जाए, फॉर्मर्स अवॉर्ड-2018 देने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, सातवें वेतन आयोग की सिफारिश लागू करना, प्लॉट कोटा देने, विभाग में पड़े खाली पदों को भरने, टेक्निकल स्केल देने, सर्विस रूल्स मार्च-2009 में हो रही कमियों को दूर किया जाए.