पंचकूला: कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग,पुलिस विभाग, सफाई विभाग के कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की सेवा करने में लगे हुए हैं. वहीं इन लोगों के जज्बे को देखते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने औद्योगिक क्षेत्र अभयपुर में कोरोना वारियर्स पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मियों और लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचाने वाले स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं पर पुष्प वर्षा कर सम्मान दिया.
उन्होंने इस दौरान इन योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र, सुरक्षा उपकरण किट और फल भेंट किए. साथ ही लोगों ने इस दौरान जोरदार तालियों बजाकर उनका अभिनन्दन किया. बताया जा रहा है कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते इन कोरोना वारियर्स का हौसला बढ़ाया.
गुप्ता ने इन योद्धाओं का सम्मान करते हुए कहा कि हमारा जीवन इन लोगों के कारण सुरक्षित है. ये कोरोना वारियर्स दिन रात अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों की सेवा कर रहे हैं. वहीं सफाई कर्मी सफाई व्यवस्था बनाए रखते हुए कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में सबसे बड़ा योगदान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी को इन लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा उपकरण किट उपलब्ध करवाने के लिए आगे आना चाहिए.
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने बाताया कि जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग जिला के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए निरंतर बेहतर प्रयास कर रहा है. अब तक अधिकांश कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं. और जल्द ही पंचकूला कोरोना मुक्त हो जाएगा. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस कर्मी भी निरंतर मुस्तैदी के साथ अपना कार्य कर रहे है. हमें इन लोगों को सहयोग करना चाहिए. ताकि कोरोना को मात दी जा सके.