पंचकूला: हरियाणा के पंचकूला में 39 साल बाद बुधवार को बीजेपी प्रदेश परिषद की बैठक हुई. बैठक में प्रदेश भर के बीजेपी नेताओं को बुलाया गया. इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि ऐलनाबाद में जब तक चुनाव हो रहा है, तब तक अपने खून में गर्मी रखनी होगी. देश के अंदर मोदी की वजह से सरकार बनी, उनकी वजह से प्रदेश में भी काफी फर्क पड़ा.
राव इंद्रजीत के मुताबिक, हरियाणा में भी मोदी जी की वजह से पहली बार सरकार बनी और दूसरी बार भी उनकी वजह से सरकार बनी. यह बहुत बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि हरियाणा में अमूमन एक बार एक पार्टी, दूसरी बार दूसरी पार्टी आती है. पंचकूला में भाजपा प्रदेश परिषद बैठक में इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पहली बार हमें 47 सीट मिली, दूसरी बार 40 मिली. इसमें कोई फर्क नहीं पड़ता.
![For the third time in Haryana, power should be given in the name of Modi, no guarantee: Rao Inderjit Singh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13351724_891_13351724_1634186131244.png)
राव इंद्रजीत ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह हरियाणा की परंपरा रही है, लेकिन तीसरी बार क्या हम 45 का आंकड़ा पार कर पाएंगे, इसके बारे में हमें जरूर सोचना चाहिए. राजनैतिक तौर पर ओम प्रकाश धनखड़ ने जो एजेंडा रखा है, उस पर सुझाव देते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी का साया हमारे ऊपर है, प्रदेश के ऊपर है, लेकिन मोदी के नाम पर हमें वोट मिल जाएगी, इसकी कोई गारंटी नहीं है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हरियाणा के अंदर वोट तो भाजपा का कार्यकर्ता ही डलवाएगा, वही मोदी जी का सपना साकार कर सकता है. राव इंद्रजीत ने कहा कि आज हम बड़े नेता भाषण देकर चले जाएंगे, हमने 8 साल के अंदर जहां-जहां भाषण दिया, वहां यह भी सुना है कि कार्यकर्ता की आवाज क्या है? हो सकता है खुले में नहीं बताते. जब तक कार्यकर्ता की आवाज सरकार तक नहीं पहुंचाई जाएगी, तो तीसरी बार विजयी होने के सपने कैसे पूरे होंगे. राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं का मनोबल नहीं टूटना चाहिए. अगर कार्यकर्ता का मनोबल टूट गया, तो हमारी रीड की हड्डी टूट जाएगी.
ये भी पढ़ें- ऐलनाबाद उपचुनाव: चुनाव आयोग ने किया प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित