पंचकूला: प्रदेश भर के किसान पंचकूला माजरी चौक पर एकत्रित हुए और फिर पैदल मार्च करते हुए सेक्टर-21 कृषि भवन पहुंचे. कृषि भवन का घेराव करते हुए किसानों ने अपनी मांगों को लेकर गन्ने की होली जलाई.
किसानों का कहना है कि उन्हें गन्ने की पेमेंट नहीं की जा रही है. किसानों की मांग है कि सरकार गन्ने का रेट बढ़ाये व ट्यूबवेल के कनेक्शन के लिए 5 स्टार मोटर प्रदान करें.
भारतीय किसान युनियन के प्रदेशाध्यक्ष रत्न मान ने बताया कि प्रदेश में शुगर मिल चले दो सप्ताह बीत चुके हैं लेकिन सरकार ने गन्ने का रेट तय नहीं किया. अगर अभी भी सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया तो किसान बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे.
ये भी पढ़ेंः पानीपत में अतिक्रमण का 'आतंक', 80 से 30 फुट पर सिमटी लंबी चौड़ी सड़कें