पंचकूला: बीते दिनों पिंजौर में एक कैब ड्राइवर की हुई हत्या के मामले में पंचकूला सेक्टर-26 क्राइम ब्रांच पुलिस ने हत्या में लिप्त एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक का नाम कमल है, जो कि मूल रूप से फतेहाबाद का निवासी है. यहां काफी दिनों से पंचकूला की राजीव कॉलोनी में रह रहा था.
सेक्टर-26 क्राइम ब्रांच इंचार्ज अमन कुमार ने बताया कि 10 जुलाई 2020 को पिंजौर में एक कैब ड्राइवर की उसी की गाड़ी में लाश मिली थी और इस मामले में इस कमल नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि मामले में क्राइम ब्रांच-26 की टीम पहले ही 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. जिसके बाद यह छठा आरोपी है, जिसे गिरफ्तार करके मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने आरोपी को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया.
क्राइम ब्रांच इंचार्ज अमन कुमार ने बताया कि कमल नामक इस आरोपी ने हत्यारों को मोबाइल सिम कार्ड मुहैया करवाए थे. उन्होंने बताया कि आरोपी से रिमांड के दौरान उसका मोबाइल बरामद किया जाएगा, जिससे वो नए सिमों को एक्टिवेट करता था और साथ ही उस मशीन को भी आरोपी से बरामद किया जाएगा. जिस मशीन पर वह सिम खरीदने वाले का उंगली का निशान लेता था.
ये भी पढ़ें- करनाल: शहीद दीवान चंद को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई