ETV Bharat / city

पंचकूला में कैंसर पीड़ित बुजुर्ग महिला मिली कोरोना पॉजिटिव

पंचकूला में सेक्टर-10 की रहने वाली 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमित महिला के परिवार के पांच सदस्यों को भी आइसोलेट किया गया है..

panchkula
panchkula
author img

By

Published : May 15, 2020, 11:27 AM IST

पंचकूला: जिले में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शुक्रवार को एक और कोरोना का मामला सामने आया है. पंचकूला के सेक्टर-10 की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. बुजुर्ग महिला की उम्र 63 वर्ष है, जिनका कैंसर का इलाज पंचकूला के सेक्टर-23 स्थित पारस अस्पताल में चल रहा था.

कैंसर पीड़ित हैं बुजुर्ग महिला

मिली जानकारी के मुताबिक महिला की कीमोथेरेपी से पहले कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल प्राइवेट लैब में भेजे गए थे और रिपोर्ट में बुजुर्ग महिला में कोरोना संक्रमण का खुलासा हुआ है. वहीं स्वास्थ्य विभाग को जब महिला में कोरोना वायरस पाए जाने के बारे में पता चला तो स्वास्थ्य विभाग ने महिला को सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में कोरोना के 4 नए मामले आए सामने, संक्रमितों का अकड़ा पहुंचा 170

एहतियात बरतते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुजुर्ग महिला का सरकारी लैब में दोबारा से कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल भेजा जाएगा और उसके बाद ही स्वास्थ्य विभाग सही मायने में बुजुर्ग महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि करेगा.

परिवार के सदस्यों को भी किया आइसोलेट

वहीं बुजुर्ग महिला के परिवार के पांच सदस्यों को भी स्वास्थ्य विभाग ने आइसोलेशन में एडमिट कर लिया है और इनके भी सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे जाएंगे. कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग महिला के बाकी परिजन व संपर्क में आए अन्य लोगों को स्वास्थ्य विभाग क्वारंटाइन करने की प्रक्रिया में जुट गया है. वहीं इसी के साथ अब पंचकूला में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या पांच हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में पिछले 24 घंटों में कोई नया केस नहीं, 40 स्वस्थ होकर पहुंचे घर

पंचकूला: जिले में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शुक्रवार को एक और कोरोना का मामला सामने आया है. पंचकूला के सेक्टर-10 की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. बुजुर्ग महिला की उम्र 63 वर्ष है, जिनका कैंसर का इलाज पंचकूला के सेक्टर-23 स्थित पारस अस्पताल में चल रहा था.

कैंसर पीड़ित हैं बुजुर्ग महिला

मिली जानकारी के मुताबिक महिला की कीमोथेरेपी से पहले कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल प्राइवेट लैब में भेजे गए थे और रिपोर्ट में बुजुर्ग महिला में कोरोना संक्रमण का खुलासा हुआ है. वहीं स्वास्थ्य विभाग को जब महिला में कोरोना वायरस पाए जाने के बारे में पता चला तो स्वास्थ्य विभाग ने महिला को सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में कोरोना के 4 नए मामले आए सामने, संक्रमितों का अकड़ा पहुंचा 170

एहतियात बरतते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुजुर्ग महिला का सरकारी लैब में दोबारा से कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल भेजा जाएगा और उसके बाद ही स्वास्थ्य विभाग सही मायने में बुजुर्ग महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि करेगा.

परिवार के सदस्यों को भी किया आइसोलेट

वहीं बुजुर्ग महिला के परिवार के पांच सदस्यों को भी स्वास्थ्य विभाग ने आइसोलेशन में एडमिट कर लिया है और इनके भी सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे जाएंगे. कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग महिला के बाकी परिजन व संपर्क में आए अन्य लोगों को स्वास्थ्य विभाग क्वारंटाइन करने की प्रक्रिया में जुट गया है. वहीं इसी के साथ अब पंचकूला में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या पांच हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में पिछले 24 घंटों में कोई नया केस नहीं, 40 स्वस्थ होकर पहुंचे घर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.