पंचकूला: जिले में दिन-ब-दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. रविवार को 29 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिन 29 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, उनमें से 19 मरीज पंचकूला के निवासी हैं.
पंचकूला में रविवार को पाए गए 29 कोरोना वायरस मरीजों की पुष्टि नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने की. उन्होंने बताया कि 29 कोरोना संक्रमित इन मरीजों में से 19 मरीज पंचकूला के निवासी हैं, जोकि अलग-अलग सेक्टरों और गांवों के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि इसके अलावा 6 मरीज पंचकूला से बाहर के रहने वाले हैं.
सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सभी 29 कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेट किया जा रहा है. इन कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है, ताकि उन्हें भी ट्रेस किया जा सके और उन्हें भी क्वारंटीन किया जा सके.
ये भी पढ़े:-वेयरहाउस में अनाज के रखरखाव को लेकर किए प्रशासन के दावों की खुली पोल, देखें रिपोर्ट
बता दें कि, पंचकूला में अब तक कुल 569 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिसमें से 432 मरीज पंचकूला के रहने वाले हैं और 106 मरीज पंचकूला के बाहर के हैं. जबकि 27 वो मरीज हैं, जोकि यूएसए से डिपोर्ट हुए थे. वहीं मौजूदा समय में पंचकूला में कुल 251 मरीज कोरोना पॉजिटिव है. जिनका इलाज किया जा रहा है और अब तक 1 पंचकूला निवासी कोरोना मरीज की मौत हुई है.