ETV Bharat / city

शहीद निशान सिंह के नाम पर होगा सिरसा सरकारी स्कूल का नाम, पढ़ें हरियाणा की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM - Woman attempts suicide in Panipat

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं (Haryana top ten news today) चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत जानिए एक नजर में, साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

top ten news of haryana
हरियाणा की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : May 18, 2022, 5:10 PM IST

सीएम का ऐलान, शहीद निशान सिंह के नाम पर होगा सिरसा सरकारी स्कूल का नाम, एक सदस्य को मिलेगी नौकरी

सिरसा के गांव भावदीन में बने सरकारी स्कूल का नाम शहीद निशान सिंह (Nishan Singh) के नाम पर रखा जायेगा. ये घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की. सीएम मनोहर लाल बुधवार को शहीद निशान सिंह के घरवालों से मुलाकात करने भावदीन गांव पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से शहीद के परिवार के साथ है और उन्हें हर संभव मदद मुहैय्या की जायेगी. शहीद निशान सिंह ने देश सेवा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. मुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की भी घोषणा की.

फरीदाबाद में पाकिस्तान से आए शरणार्थी भारतीय नागरिकता को लेकर परेशान, अंधकार में बच्चों का भविष्य!

पाकिस्तान में हो रहे जुल्मों के चलते सालों पहले भारत आए हिन्दू परिवार के लोग आए दिन भारी परेशानी का सामना (Refugees from Pakistan in Faridabad) कर रहे हैं. भारतीय नागरिकता न मिलने के कारण शरणार्थियों के बच्चों के भविष्य (Refugees facing problen regarding Indian citizenship) पर तलवार लटक रही है. नागरिकता नहीं मिलने के चलते परिवारों के मूल दस्तावेज तैयार नहीं हो रहे हैं, जिसकी वजह से उनको न तो निजी स्कूल में दाखिला मिल रहा है न ही सरकारी स्कूल में उनको दाखिला मिल रहा है.

बुलेट से पटाखा बजाने वालों के खिलाफ यमुनानगर पुलिस सख्त, काटे जा रहे 10 हजार से ज्यादा के चालान

यमुनानगर बुलेट से पटाखे बजाकर दहशत फैलाने वाले चालकों पर पुलिस विभाग ने शिकंजा (traffic rules breaken in yamunanagar) कसना शुरू कर दिया है. बुलेट बाइक से पटाखे बजाने वालों के ₹10000 से ज्यादा के चालान (Yamunanagar traffic police cut challan) काटे जा रहे हैं.

तपती गर्मी में रोडवेज बस की छत पर बैठकर और खिड़कियों में लटकर सफर करने को मजबूर छात्र

हरियाणा रोडवेज की बस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये वीडियो सिरसा के डबवाली रोड का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि तपती गर्मी में स्कूली छात्र रोडवेज की बस की छत पर बैठने (students traveling on roadways bus roof in sirsa) को मजबूर हैं. कुछ छात्र तो रेडवेज बस की छत पर बैठे दिखाई दे रहे हैं.

पति की रोज-रोज पिटाई से परेशान महिला ने उठाया खतरनाक कदम, जांच में जुटी पुलिस

हरियाणा के पानीपत में आए दिन अपराध के मामले सामने आ रहे हैं. बुधवार को महादेव कॉलोनी में पति की रोज-रोज पीटाई से परेशान होकर महिला ने खतरनाक कदम उठाते हुए तेजाब (Woman attempts suicide in Panipat) निगल लिया. गंभीर हालात में महिला को पानीपत के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे खानपुर पीजीआई रेफर कर दिया.

पति ने शाम को की थी बर्गर की डिमांड, सुबह फंदे से लटके मिले दंपति के शव

सिरसा के बरनाला रोड स्थित ईरा कॉलोनी में एक पति-पत्नी ने फंदा लगाकर अपनी जान (Couple committed suicide in Ira Colony ) दे दी. मृतक पति की पहचान सोनू, जबकि पत्नी की पहचान यशोदा के रूप में हुई है. सोनू की शादी 13 महीने पहले यशोदा से हुई थी. दोनों मध्यप्रदेश के रहने वाले थे और ईरा कॉलोनी में मजदूरी का काम करते थे.

रोहतकः 4 साल की बच्ची के मुंह में फंसे टिफिन को PGIMS के डॉक्टरों ने निकाला, ICU में मासूम

पीजीआईएमएस के डॉक्टरों की टीम (Team of doctors in PGIMS) ने एक 4 साल की मासूम बच्ची के मुंह में फंस चुके टिफिन ( tiffin stuck in the mouth of a 4 year old girl in rohtak) को निकाल कर उसे नया जीवन दान दिया है. बच्ची को अभी न्यूरो सर्जरी विभाग के आईसीयू में डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया है और जल्द ही उसे पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर घर भेज दिया जाएगा. पूरी जानकारी के लिए पढ़ें ये खबर...

बहन की शादी से दो दिन पहले भाई की रोड एक्सीडेंट मौत, मातम में बदली खुशियां

पानीपत में बुधवार को हुए एक रोड एक्सीडेंट में 19 साल के एक युवक की मौत हो गई. युवक जींद से पानीपत आया था. ये हादसा तब हुआ जब युवक जींद से पानीपत अपने घर हरदोई जाने के लिए बस पकड़ने के लिए पहुंचा था.

यमुनानगर में दिनदहाड़े छात्रा के अपहरण की कोशिश, ग्रामीणों ने आरोपियों को पुलिस के हवाले किया

मिलकसुखी गांव में बुधवार सुबह स्कूल जाती एक नाबालिग छात्रा के अपहरण (attempt to kidnap girl student in yamunanagar) की कोशिश का मामला सामने आया है. पूरा घटनाक्रम आस्था सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास का बताया जा रहा है. खबर है कि बुधवार सुबह आस्था सीनियर सेकेंडरी स्कूल मिलकसुखी में जाने के लिए नाबालिग छात्रा घर से निकली. जब छात्रा स्कूल के पास पहुंची तो वहां वैगनआर कार में सवार चार युवकों और एक युवती ने छात्रा के अपहरण की कोशिश की.

गोदाम में मिली कबाड़ फैक्ट्री के लापता चौकीदार की लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

जिला भिवानी में 50 वर्षीय सुरेंद्र (50 year Surender of Bhiwani) की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया (Surender of Bhiwani deadbody found ) है. मृतक का शव कबाड़ के उसी गोदाम में मिला है, जहां वो चौकीदारी का काम करता था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सीएम का ऐलान, शहीद निशान सिंह के नाम पर होगा सिरसा सरकारी स्कूल का नाम, एक सदस्य को मिलेगी नौकरी

सिरसा के गांव भावदीन में बने सरकारी स्कूल का नाम शहीद निशान सिंह (Nishan Singh) के नाम पर रखा जायेगा. ये घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की. सीएम मनोहर लाल बुधवार को शहीद निशान सिंह के घरवालों से मुलाकात करने भावदीन गांव पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से शहीद के परिवार के साथ है और उन्हें हर संभव मदद मुहैय्या की जायेगी. शहीद निशान सिंह ने देश सेवा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. मुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की भी घोषणा की.

फरीदाबाद में पाकिस्तान से आए शरणार्थी भारतीय नागरिकता को लेकर परेशान, अंधकार में बच्चों का भविष्य!

पाकिस्तान में हो रहे जुल्मों के चलते सालों पहले भारत आए हिन्दू परिवार के लोग आए दिन भारी परेशानी का सामना (Refugees from Pakistan in Faridabad) कर रहे हैं. भारतीय नागरिकता न मिलने के कारण शरणार्थियों के बच्चों के भविष्य (Refugees facing problen regarding Indian citizenship) पर तलवार लटक रही है. नागरिकता नहीं मिलने के चलते परिवारों के मूल दस्तावेज तैयार नहीं हो रहे हैं, जिसकी वजह से उनको न तो निजी स्कूल में दाखिला मिल रहा है न ही सरकारी स्कूल में उनको दाखिला मिल रहा है.

बुलेट से पटाखा बजाने वालों के खिलाफ यमुनानगर पुलिस सख्त, काटे जा रहे 10 हजार से ज्यादा के चालान

यमुनानगर बुलेट से पटाखे बजाकर दहशत फैलाने वाले चालकों पर पुलिस विभाग ने शिकंजा (traffic rules breaken in yamunanagar) कसना शुरू कर दिया है. बुलेट बाइक से पटाखे बजाने वालों के ₹10000 से ज्यादा के चालान (Yamunanagar traffic police cut challan) काटे जा रहे हैं.

तपती गर्मी में रोडवेज बस की छत पर बैठकर और खिड़कियों में लटकर सफर करने को मजबूर छात्र

हरियाणा रोडवेज की बस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये वीडियो सिरसा के डबवाली रोड का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि तपती गर्मी में स्कूली छात्र रोडवेज की बस की छत पर बैठने (students traveling on roadways bus roof in sirsa) को मजबूर हैं. कुछ छात्र तो रेडवेज बस की छत पर बैठे दिखाई दे रहे हैं.

पति की रोज-रोज पिटाई से परेशान महिला ने उठाया खतरनाक कदम, जांच में जुटी पुलिस

हरियाणा के पानीपत में आए दिन अपराध के मामले सामने आ रहे हैं. बुधवार को महादेव कॉलोनी में पति की रोज-रोज पीटाई से परेशान होकर महिला ने खतरनाक कदम उठाते हुए तेजाब (Woman attempts suicide in Panipat) निगल लिया. गंभीर हालात में महिला को पानीपत के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे खानपुर पीजीआई रेफर कर दिया.

पति ने शाम को की थी बर्गर की डिमांड, सुबह फंदे से लटके मिले दंपति के शव

सिरसा के बरनाला रोड स्थित ईरा कॉलोनी में एक पति-पत्नी ने फंदा लगाकर अपनी जान (Couple committed suicide in Ira Colony ) दे दी. मृतक पति की पहचान सोनू, जबकि पत्नी की पहचान यशोदा के रूप में हुई है. सोनू की शादी 13 महीने पहले यशोदा से हुई थी. दोनों मध्यप्रदेश के रहने वाले थे और ईरा कॉलोनी में मजदूरी का काम करते थे.

रोहतकः 4 साल की बच्ची के मुंह में फंसे टिफिन को PGIMS के डॉक्टरों ने निकाला, ICU में मासूम

पीजीआईएमएस के डॉक्टरों की टीम (Team of doctors in PGIMS) ने एक 4 साल की मासूम बच्ची के मुंह में फंस चुके टिफिन ( tiffin stuck in the mouth of a 4 year old girl in rohtak) को निकाल कर उसे नया जीवन दान दिया है. बच्ची को अभी न्यूरो सर्जरी विभाग के आईसीयू में डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया है और जल्द ही उसे पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर घर भेज दिया जाएगा. पूरी जानकारी के लिए पढ़ें ये खबर...

बहन की शादी से दो दिन पहले भाई की रोड एक्सीडेंट मौत, मातम में बदली खुशियां

पानीपत में बुधवार को हुए एक रोड एक्सीडेंट में 19 साल के एक युवक की मौत हो गई. युवक जींद से पानीपत आया था. ये हादसा तब हुआ जब युवक जींद से पानीपत अपने घर हरदोई जाने के लिए बस पकड़ने के लिए पहुंचा था.

यमुनानगर में दिनदहाड़े छात्रा के अपहरण की कोशिश, ग्रामीणों ने आरोपियों को पुलिस के हवाले किया

मिलकसुखी गांव में बुधवार सुबह स्कूल जाती एक नाबालिग छात्रा के अपहरण (attempt to kidnap girl student in yamunanagar) की कोशिश का मामला सामने आया है. पूरा घटनाक्रम आस्था सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास का बताया जा रहा है. खबर है कि बुधवार सुबह आस्था सीनियर सेकेंडरी स्कूल मिलकसुखी में जाने के लिए नाबालिग छात्रा घर से निकली. जब छात्रा स्कूल के पास पहुंची तो वहां वैगनआर कार में सवार चार युवकों और एक युवती ने छात्रा के अपहरण की कोशिश की.

गोदाम में मिली कबाड़ फैक्ट्री के लापता चौकीदार की लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

जिला भिवानी में 50 वर्षीय सुरेंद्र (50 year Surender of Bhiwani) की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया (Surender of Bhiwani deadbody found ) है. मृतक का शव कबाड़ के उसी गोदाम में मिला है, जहां वो चौकीदारी का काम करता था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.