कुरुक्षेत्र: शाहबाद पुलिस ने चोट मारकर महिला से कान की बाली की छीना-झपटी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान लोकेश निवासी बंस जिला पिथोरागढ़ के रूप में हुई है.
जानकारी देते हुए जांच अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि बीते दिन मुला देवी ने थाना शाहबाद पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह शाहबाद शहर में पैदल जा रही थी. एक लड़का उनके पास आया और उसने उनके कान में पहनी हुई बाली पर झपट्टा मारकर उनकी बाली छीन ली. जिससे उनका कान भी फट गया.
महिला की शिकायत पर पुलिस ने चोट मारकर छीना-झपटी का मामला दर्ज करके जांच सहायक उपनिरीक्षक ओमप्रकाश को सौंप दी. जिसने सहायक उपनिरीक्षक महेंद्र व टीम की सहायता से मुखबिर के इशारे पर आरोपी लोकेश पुत्र धीरज राम वासी बंस जिला पिथोरागढ़ को शिव डीलक्स ढाबा जीटी रोड से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को अदालत में पेश करके जिला कारगर भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- अभी यमुना नदी में जलस्तर सामान्य लेकिन बारिश ज्यादा हुई तो होगी समस्या