ETV Bharat / city

किसानों के हित के लिए हैं कृषि से जुड़े तीन अध्यादेश- हरियाणा किसान मोर्चा

हरियाणा किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष समय सिंह भाटी ने केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे 3 अध्यादेशों को किसानों के हित में बताया और कहा कि इन अध्यादेशों को लेकर कुछ किसान नेता किसानों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं.

Samay Singh Bhati said three Ordinances is good for farmers
Samay Singh Bhati said three Ordinances is good for farmers
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 8:04 PM IST

कुरुक्षेत्र: भारतीय जनता पार्टी हरियाणा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष समय सिंह भाटी शाहाबाद के गांव तिगरी में पहुंचे और किसान संगोष्ठी की. इस मौके पर पूर्व मंत्री और मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण कुमार बेदी, जिलाध्यक्ष राजकुमार सैनी, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष मनदीप सिंह विर्क सहित कई बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

प्रदेशाध्यक्ष समय सिंह भाटी ने केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे 3 अध्यादेशों को किसानों के हित में बताया और कहा कि इन अध्यादेशों को लेकर कुछ किसान नेता किसानों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. जबकि ये तीनों अध्यादेश किसानों के लिए लाभकारी और सुरक्षित रहेंगे.

'किसानों के हित के लिए हैं कृषि से जुड़े तीन अध्यादेश', देखें वीडियो

भाटी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि 2024 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाए. इसी सोच के साथ अध्यादेश लेकर आए हैं लेकिन ये जरूरी नहीं कि अध्यादेश के सभी मुद्दे लागू होंगे और सुझाव के लिए कुछ मुद्दों को जोड़ा भी जा सकता है. उन्होंने कहा कि कुछ बेड एलिमेंट्स केवल किसानों को भड़काने का काम करते हैं और इसी से उनकी राजनीति चलती है.

उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के क्षेत्रवाद की राजनीति का आरोप लगाया और कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने मंत्रियों और विधायकों के साथ मिलकर प्रदेश की संपत्ति को हड़पने का काम किया है. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा जब पैदा हुए थे तब उनके पिता मंत्री थे. इसलिए ऐसा नहीं कहना चाहिए कि वो किसान के बेटे हैं. भाटी ने कहा कि भोले-भाले किसान सस्ती राजनीति करने वाले किसान नेताओं की बात में ना आएं.

वहीं, उन्होंने भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग राजनीतिक लोग हैं क्या ये लोग किसान की भलाई करेंगे, आंदोलन की आड़ में कुछ ना कुछ बटोरने की फिराक में रहते हैं.

ये भी पढ़ें- साल के अंत तक तैयार हो सकती है को-वैक्सीन, रोहतक PGI के डॉक्टरों ने दिए संकेत

कुरुक्षेत्र: भारतीय जनता पार्टी हरियाणा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष समय सिंह भाटी शाहाबाद के गांव तिगरी में पहुंचे और किसान संगोष्ठी की. इस मौके पर पूर्व मंत्री और मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण कुमार बेदी, जिलाध्यक्ष राजकुमार सैनी, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष मनदीप सिंह विर्क सहित कई बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

प्रदेशाध्यक्ष समय सिंह भाटी ने केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे 3 अध्यादेशों को किसानों के हित में बताया और कहा कि इन अध्यादेशों को लेकर कुछ किसान नेता किसानों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. जबकि ये तीनों अध्यादेश किसानों के लिए लाभकारी और सुरक्षित रहेंगे.

'किसानों के हित के लिए हैं कृषि से जुड़े तीन अध्यादेश', देखें वीडियो

भाटी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि 2024 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाए. इसी सोच के साथ अध्यादेश लेकर आए हैं लेकिन ये जरूरी नहीं कि अध्यादेश के सभी मुद्दे लागू होंगे और सुझाव के लिए कुछ मुद्दों को जोड़ा भी जा सकता है. उन्होंने कहा कि कुछ बेड एलिमेंट्स केवल किसानों को भड़काने का काम करते हैं और इसी से उनकी राजनीति चलती है.

उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के क्षेत्रवाद की राजनीति का आरोप लगाया और कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने मंत्रियों और विधायकों के साथ मिलकर प्रदेश की संपत्ति को हड़पने का काम किया है. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा जब पैदा हुए थे तब उनके पिता मंत्री थे. इसलिए ऐसा नहीं कहना चाहिए कि वो किसान के बेटे हैं. भाटी ने कहा कि भोले-भाले किसान सस्ती राजनीति करने वाले किसान नेताओं की बात में ना आएं.

वहीं, उन्होंने भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग राजनीतिक लोग हैं क्या ये लोग किसान की भलाई करेंगे, आंदोलन की आड़ में कुछ ना कुछ बटोरने की फिराक में रहते हैं.

ये भी पढ़ें- साल के अंत तक तैयार हो सकती है को-वैक्सीन, रोहतक PGI के डॉक्टरों ने दिए संकेत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.