कुरुक्षेत्र: थानेसर के विधायक सुभाष सुधा कोरोना से लड़ने के लिए लगातार हाथ बढ़ा रहे हैं. जहां उन्होंने एलएनजेपी अस्पताल के डॉक्टरों को 50 पीपीटी किट दिए. वहीं अब उनकी मांग है कि सांसदों की तरह विधायकों के वेतन से भी 30 प्रतिक्षत की कटौती होनी चाहिए. साथ ही उनकी मांग है कि विधायक को जो 5 करोड़ रुपए विकास कार्य के लिए दिया जाता है वो 2 साल के लिए विड्रोल किया जाए, जिससे कोरोना से लड़ने में कुछ मदद मिल सके.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर देश के सभी सांसदों के वेतन में 30 प्रतिशत की कटौती की है. इसके साथ ही सांसद निधि को 2 साल के लिए विड्रोल किया है. इसी को लेकर विधायक सुभाष ने भी मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता से निवेदन कर विधायकों के वेतन से भी 30 प्रतिशत कटौती करने का निवेदन किया है.
विधायक सुभाष सुधा ने बताया कि वो पहले ऐसे विधायक है जिन्होंने इस कार्य के लिए सुझाव दिया है. उनकी मांग है कि जल्द ही सांसदों की तरह विधायकों के वेतन में भी 30 प्रतिशत कटौती की जाए और प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करा दी जाए.
ये भी पढ़िए- 8 अप्रैलः कोरोना अपडेट के साथ जाने हरियाणा की 10 बड़ी खबरें