ETV Bharat / city

पड़ताल: पिहोवा में बदहाल मार्ग...मुसीबत में मुसाफिर और मौज में जिम्मेदार!

author img

By

Published : Dec 29, 2019, 4:01 PM IST

पिहोवा की सड़कें पिछले 10 सालों से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही हैं. ऐसे में जब ईटीवी भारत की टीम ने यहां की सड़कों पर पड़ताल की तो क्या पाया देखिए.

poor condition roads in pehowa
poor condition roads in pehowa

कुरुक्षेत्र: जिले की सड़कें टूटी-फूटी मानो कि गड्ढे में समा गई हों. यहां से वाहन बिना हिचकोले के निकलते नहीं. कभी एक्सल टूटने का डर रहता है, तो कभी बाइक फिसलने का. सरकारी अफसर भले ही इन सड़कों के चमाचम होने का दावा करें लेकिन हकीकत इससे कहीं परे है. ईटीवी भारत की टीम जब पिहोवा की सड़कों की पड़ताल पर निकली तो यहां का नजारा देख सिर्फ यही लग रहा था. बदहाल मार्ग. मुसीबत में मुसाफिर और मौज में जिम्मेदार.

10 साल से बदहाली पर आंसू बहा रही सड़कें
पिहोवा की सड़कें पिछले 10 सालों से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही हैं. ईटीवी भारत की टीम ने जब यहां की पड़ताल की तो नाजारा सरकारी वादों से बिल्कुल उलट था. यहां की सड़कें बिल्कुल ही जर्जर हालत में मिली. इतना ही नहीं यहां एक जिले से दूसरे जिले तक जाने वाली सड़कों की हालत भी खस्ता हो चुकी है.

पिहोवा में बदहाल मार्ग की पड़ताल

संदीप सिंह के आने के बाद लोगों में जागी उम्मीद
पिहोवा से करनाल हिसार और जींद जाने वाली सड़कों पर भी बड़े-बड़े गड्ढे हैं. स्थानीय लोगों का कहाना है कि 10 साल बीत गए लेकिन यहां की सुध लेने कोई नहीं आया.

कुछ दिन पहले विधायक ने किया था औचक निरीक्षण
हालांकि अभी कुछ दिन पहले खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह ने यहां का औचक निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान सड़कों की हालत देखकर विधायक चौंक गए. दरअसल सड़कें पैर मारने से ही उखड़ रही थी. इसके बाद उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री का प्रयोग करने वाले अधिकारियों और ठेकेदारों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

'विकास से अछूता रहा पिहोवा'
संदीप सिंह ने खुद माना कि पिहोवा अन्य विधानसभाओं के मुकाबले आज भी विकास से अछूता रहा है. उन्होंने बताया कि कि यहां के विकास के लिए एक टीम बनाकर लिस्ट तैयार की गई है और मौसम के कारण अभी सड़कों का कार्य शुरू नहीं किया गया और जो काम चल रहा था उन्होंने खुद कहा कि वह भी उन्होंने ही बंद करवाया है और जल्द ही यह काम शुरू होगा.

ये भी पढ़ें: एक्शन में फ्लिकर सिंह! निरीक्षण के दौरान पिहोवा की सड़क में पाई गई कई अनियमितताएं

कुरुक्षेत्र: जिले की सड़कें टूटी-फूटी मानो कि गड्ढे में समा गई हों. यहां से वाहन बिना हिचकोले के निकलते नहीं. कभी एक्सल टूटने का डर रहता है, तो कभी बाइक फिसलने का. सरकारी अफसर भले ही इन सड़कों के चमाचम होने का दावा करें लेकिन हकीकत इससे कहीं परे है. ईटीवी भारत की टीम जब पिहोवा की सड़कों की पड़ताल पर निकली तो यहां का नजारा देख सिर्फ यही लग रहा था. बदहाल मार्ग. मुसीबत में मुसाफिर और मौज में जिम्मेदार.

10 साल से बदहाली पर आंसू बहा रही सड़कें
पिहोवा की सड़कें पिछले 10 सालों से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही हैं. ईटीवी भारत की टीम ने जब यहां की पड़ताल की तो नाजारा सरकारी वादों से बिल्कुल उलट था. यहां की सड़कें बिल्कुल ही जर्जर हालत में मिली. इतना ही नहीं यहां एक जिले से दूसरे जिले तक जाने वाली सड़कों की हालत भी खस्ता हो चुकी है.

पिहोवा में बदहाल मार्ग की पड़ताल

संदीप सिंह के आने के बाद लोगों में जागी उम्मीद
पिहोवा से करनाल हिसार और जींद जाने वाली सड़कों पर भी बड़े-बड़े गड्ढे हैं. स्थानीय लोगों का कहाना है कि 10 साल बीत गए लेकिन यहां की सुध लेने कोई नहीं आया.

कुछ दिन पहले विधायक ने किया था औचक निरीक्षण
हालांकि अभी कुछ दिन पहले खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह ने यहां का औचक निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान सड़कों की हालत देखकर विधायक चौंक गए. दरअसल सड़कें पैर मारने से ही उखड़ रही थी. इसके बाद उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री का प्रयोग करने वाले अधिकारियों और ठेकेदारों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

'विकास से अछूता रहा पिहोवा'
संदीप सिंह ने खुद माना कि पिहोवा अन्य विधानसभाओं के मुकाबले आज भी विकास से अछूता रहा है. उन्होंने बताया कि कि यहां के विकास के लिए एक टीम बनाकर लिस्ट तैयार की गई है और मौसम के कारण अभी सड़कों का कार्य शुरू नहीं किया गया और जो काम चल रहा था उन्होंने खुद कहा कि वह भी उन्होंने ही बंद करवाया है और जल्द ही यह काम शुरू होगा.

ये भी पढ़ें: एक्शन में फ्लिकर सिंह! निरीक्षण के दौरान पिहोवा की सड़क में पाई गई कई अनियमितताएं

Intro:कुरुक्षेत्र जिले की विधानसभा पिहोवा लगभग पिछले 10 सालों से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है उचित जिले की अन्य 3 विधानसभाओं का तो विकास हुआ पर पिछले 10 सालों में सत्ता में रही पार्टी का विधायक ना बनने से विधानसभा पी होगा विकास कार्य से अच्छी रही है अजी टीवी भारत की टीम ने विधानसभा की होगा के सड़कों का जायजा लिया यहां की सड़कें बिल्कुल ही जर्जर हालत में मिली इतना ही नहीं एक जिले से दूसरे जिले तक जाने वाली सड़कों की हालत भी खस्ता हो चुकी है पिहोवा से करनाल हिसार और जींद जाने वाली सड़क में भी बड़े-बड़े गड्ढे और खस्ता हालात में थी पीओके स्थानीय लोगों ने बताया कि पिहोवा की हर सड़क का इसी तरह बुरा हाल है बड़े-बड़े गड्ढे हर सड़क में है और लगभग 10 साल मैं इन सड़कों का पुनः निर्माण नहीं किया गया और जब भी यहां कोई बड़ा गड्ढा हो जाता है सिर्फ उस को खानापूर्ति के तौर पर भर दिया जाता है 10 साल से सड़कों के हालात इसी प्रकार है और इन बड़े गड्ढों के कारण लोग हादसों का शिकार होते हैं संदीप सिंह के बनने के बाद और उनके एक्शन मूड को देखते हुए यहां के लोगों में विकास कार्यों को लेकर उम्मीद तो जागी है कि यहां विकास कार्य होंगे





Body:कुछ ही दिन पहले यहां के विधायक संदीप सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सड़क की गुणवत्ता जांच करते हुए एक वीडियो डाला था जिसमें सड़क में घटिया सामग्री का प्रयोग पर आ गया था और इस वीडियो के छोटे हमारी टीम ने सुबह के खेल मंत्री संदीप सिंह से इस बारे में जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि उन्होंने इस तरह की घटिया सामग्री इस्तेमाल करने वाले ठेकेदार और अन्य अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं और एक टीम गठित कर दी है अगर वह टीम भी भ्रष्टाचार में सम्मिलित होती है तो बख्शा उसको भी नहीं जाएगा सड़कों और विकास के कार्यों के बारे में जब संदीप सिंह से जानना चाहता हूं उन्होंने खुद माना कि पिहोवा अन्य विधानसभाओं के मुकाबले आज भी विकास से अछूता रहा है और सड़कों के कार्यों की उन्होंने एक टीम बनाकर लिस्ट तैयार कर ली है और मौसम के कारण अभी सड़कों का कार्य शुरू नहीं किया गया और जो कार्य शुरु था उन्होंने खुद कहा कि वह भी उन्होंने ही बंद करवाया है और जल्द ही यह कार्य शुरू होगा


Conclusion: कुरुक्षेत्र जिले के मुख्य सड़क जो सभी तीर्थ स्थानों पर और विश्वविद्यालय की ओर जाती है उसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उसके बारे में भी सभी प्रकार की कागजी कार्रवाई पूरी हो चुकी है मौसम ठीक होने के बाद उस पर भी कार्य शुरू कर दिया जाएगा उन्होंने कहा कि पिहोवा में विकास कार्य भी होंगे साथी संदीप सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार व कामचोर लोगों के खिलाफ हैं और अगर उन्हें किसी कार्यालय में भी इस तरह के शख्स मिले तो है उनके खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.