कुरुक्षेत्र: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है. वोटर्स पर कोई उम्मीदवार किसी प्रकार का दबाव ना बना सके, उनको किसी प्रकार का प्रलोभन ना दे सके, इसके लिए प्रदेशभर में पुलिस फ्लैग मार्च निकाल रही है, लेकिन फिर भी उम्मीदवार जनता को प्रलोभन देने से नहीं चूक रहे हैं. कहीं पर महिलाओं के लिए सूट बांटे जा रहे हैं तो कहीं पर शराब.
सूट बांटते उम्मीदवार
अपने पक्ष में वोट डालवाने के लिए और लोगों को लुभाने के लिए उम्मीदवार लोगों को प्रलोभन दे रहे हैं. कुरुक्षेत्र की थानेसर विधानसभा से पुलिस ने दो जगहों से महिलाओं के लिए सूट देने वाली गाड़ियां पकड़ी हैं. पुलिस ने एक जगह से करीब 200 और दूसरी जगह से करीब 150 सूट जब्त किए हैं. ये सूट महिला वोटरों को लुभाने के बांटे जाने थे.
पुलिस ने जब्त की शराब की पेटी
डीएसपी हेड क्वार्टर अजय राणा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है. एक जगह से दूसरी जगह किसी प्रकार की प्रलोभन सामग्री न जाए इसके लिए पुलिस जिले में सभी जगह पर नाके लगाकर जांच कर रही है. पुलिस ने कुरुक्षेत्र में एक जगह से शराब की कुछ पेटी भी जब्त की हैं.
ये भी पढ़ें:-हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कुछ जिलों में दो दिनों तक रहेगा ड्राई-डे, 4 टीमें रखेंगी नजर
पुलिस ने बरामद किए सूट
थानेसर विधानसभा के गांधीनगर में महिलाओं को सूट बांटने के लिए पहुंची. एक गाड़ी को भी उन्होंने जब्त कर लिया है. इस गाड़ी से उन्होंने करीब 200 सूट बरामद किए हैं जो कि महिलाओं को देकर उनके वोट बैंक हथियाने के लिए लाए गए थे. पुलिस को जानकारी मिलते ही रेड कर सभी सूटों को जब्त कर लिया गया है. ये सूट किस उम्मीदवार और किस पार्टी के अभी तक पता नहीं चल पाया है फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.