ETV Bharat / city

लॉकडाउन: कुरुक्षेत्र में नीलधारी संप्रदाय ने पेश की मिसाल, गरीबों के घर पहुंचा रहे भोजन

देश और प्रदेश में कोरोना वायरस के संकट के बादल गहराने लगे हैं. दिन प्रतिदिन कोरोना के मरीजों के संख्या बढ़ती जा रही है. सरकार और प्रशासन कोरोना के रोकथाम के लिए लगातार प्रयास कर रही है. लेकिन कोरोना वायरस लगातार फैलता ही जा रहा है. सरकार और प्रशासन इस महामारी के सामने लाचार दिखाई दे रहे हैं. स

Nildhari sect in Kurukshetra is delivering food to poor peopl
Nildhari sect in Kurukshetra is delivering food to poor peopl
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 9:40 PM IST

कुरुक्षेत्र: कोरोना के कहर से देश को बचान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश को लॉकडाउन करने का फैसला लेना पड़ा. वहीं लॉकडाउन के दौरान क्या अमीर और क्या गरीब सभी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है. वहीं इस संकट की घड़ी में सिख समाज के लोग आगे आकर जरूरतमंद लोगों की सहायता कर रहें हैं.

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के पिपली गुरुद्वारा साहिब में नीलधारी संप्रदाय के लोगों ने एक अनोखी पहल शुरू की है. नीलधारी संप्रदाय के लोगों द्वार प्रतिदिन करीब 1500 जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन बनाया जा रहा है. साथ ही भोजन को पैक करके गाड़ियों की सहायता से लोगों के घर-घर तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. इस महामारी के दौर में लोगों को भोजन करा कर सामाजिक संस्थाओं द्वारा मानवता की मिशाल पेश की जा रही है.

बताया जा रहा है कि परंतु नीलधारी संप्रदाय के लोग खाने के साथ-साथ लोगों को मास्क, सेनीटाइजर, और ग्लब्स भी बांट रहें हैं. साथ ही 24 घंटे नाकों पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए भोजन, फल,पानी,चाय का प्रबंध किया गया है. गुरुद्वारा साहिब के संचालक संत सतनाम सिंह जी राजा जोगी ने बताया कि प्रशासन के आदेशों का पालन करते हुए जरूरतमंद लोगों की सहायता कर रहें हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 61 कोरोना पॉजिटिव केस, 35 जमाती

गुरुद्वारा साहिब के सेवादार मेहर सिंह खुराना ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो अपने घरों पर रहें. गुरुद्वारा साहिब की ओर से किसी को भी भूखा नहीं सोने दिया जाएगा. सेवादार मेहर सिंह खुराना ने कहा कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में हम सभी को प्रधानमंत्री का सहयोग करना चाहिए

कुरुक्षेत्र: कोरोना के कहर से देश को बचान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश को लॉकडाउन करने का फैसला लेना पड़ा. वहीं लॉकडाउन के दौरान क्या अमीर और क्या गरीब सभी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है. वहीं इस संकट की घड़ी में सिख समाज के लोग आगे आकर जरूरतमंद लोगों की सहायता कर रहें हैं.

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के पिपली गुरुद्वारा साहिब में नीलधारी संप्रदाय के लोगों ने एक अनोखी पहल शुरू की है. नीलधारी संप्रदाय के लोगों द्वार प्रतिदिन करीब 1500 जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन बनाया जा रहा है. साथ ही भोजन को पैक करके गाड़ियों की सहायता से लोगों के घर-घर तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. इस महामारी के दौर में लोगों को भोजन करा कर सामाजिक संस्थाओं द्वारा मानवता की मिशाल पेश की जा रही है.

बताया जा रहा है कि परंतु नीलधारी संप्रदाय के लोग खाने के साथ-साथ लोगों को मास्क, सेनीटाइजर, और ग्लब्स भी बांट रहें हैं. साथ ही 24 घंटे नाकों पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए भोजन, फल,पानी,चाय का प्रबंध किया गया है. गुरुद्वारा साहिब के संचालक संत सतनाम सिंह जी राजा जोगी ने बताया कि प्रशासन के आदेशों का पालन करते हुए जरूरतमंद लोगों की सहायता कर रहें हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 61 कोरोना पॉजिटिव केस, 35 जमाती

गुरुद्वारा साहिब के सेवादार मेहर सिंह खुराना ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो अपने घरों पर रहें. गुरुद्वारा साहिब की ओर से किसी को भी भूखा नहीं सोने दिया जाएगा. सेवादार मेहर सिंह खुराना ने कहा कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में हम सभी को प्रधानमंत्री का सहयोग करना चाहिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.