कुरुक्षेत्र: कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा में दोबारा टिड्डी दल के हमले की आशंका बनी हुई है. 22 जुलाई के बाद टिड्डी दल प्रदेश में फिर से हमला कर सकता है. कृषि मंत्री जेपी दलाल शनिवार को लाडवा में फल एक्सपो मेले का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ये जानकारी दी.
हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि अभी हरियाणा में जो टिडि्डयां आई हैं वो केवल 16 फीसद हैं, अब हमला बढ़ने की आशंका है. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए कोरोना के संकट से ज्यादा टिड्डी दल का संकट है. उन्होंने कहा कि पहले एक साथ पांच टिड्डी दलों ने पलवल, नूंह, दादरी, भिवानी के लोहारू और सिरसा के ऐलनाबाद में हमला किया था.
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि भारत सरकार की एडवाइजरी के मुताबिक असली खतरा 22 जुलाई के बाद शुरू होगा. उन्होंने कहा कि राजस्थान के जिले झुंझुनूं के कई इलाकों में टिड्डियों ने प्रजनन कर लिया है. जो टिड्डी पैदा होती रहेंगी, वो आती रहेंगी.
कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री से इस संबध में मीटिंग की गई है. टिड्डियों से निपटने के लिए मुख्यमंत्री ने पूरी छूट दे दी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हेलिकॉप्टर, ड्रोन और ट्रेक्टर को किराए पर लेने की अनुमति दे दी है. उन्होंने कहा कि टिडि्डयों के हमले को देखते हुए प्रदेश सरकार सतर्क है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हवा के रुख पर टिड्डी दल का हमला निर्भर करता है.
ये भी पढ़ें- जींद: PTI शिक्षकों की जनसभा में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, पहुंचे हजारों लोग