ETV Bharat / city

कुरुक्षेत्र में खत्म हुई राहुल गांधी की खेती बचाओ यात्रा, पूरे दिन ऐसे चला 'पॉलिटिकल ड्रामा'

author img

By

Published : Oct 6, 2020, 11:39 AM IST

Updated : Oct 6, 2020, 10:38 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 'खेती बचाओ यात्रा' को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने किसानों से ज्यादा चीन के मुद्दे पर भारत सरकार को घेरा.

live updates rahul gandhi's tractor yatra
live updates rahul gandhi's tractor yatra

कुरुक्षेत्र: राहुल गांधी ने ज्योतिसर में खेती बचाओ यात्रा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जैसे ही उनकी सरकार आएगी. वो किसान कानूनों को रद्द कर देंगे. वहीं पिछले दिन चीन-भारत सीमा विवाद पर राहुल गांधी ने कहा कि अगर उनकी सरकार होती तो चीन को खदेड़ देते.

ज्योतिसर में भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार से की एमएसपी सुनिश्चित करने के लिए चौथे कानून की मांग. उन्होंने कहा अगर सरकार ने ये मांग नहीं मानी तो किसान पीछे हटने वाले नहीं है.

पिहोवा में रैली को संबोधित करते राहुल गांधी, देखें वीडियो

राहुल गांधी कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर गीता जन्मस्थली पर पहुंच गए हैं. यहां राहुल गांधी ने मंदिर में पूजा की. इसके बार राहुल गांधी रैली को संबोधित करेंगे.

पिहोवा में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने देश के किसान पर आक्रमण किया है. उन्होंने कहा कि अगर ये आपने किसानों के लिए किया है तो हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के किसान आंदोलन क्यों कर रहे हैं? राहुल गांधी ने कहा कि भारत का किसान किसी से नहीं डरता, वो लड़ना जानता है. किसान एक इंच हटने वाला नहीं है.

उन्होंने कहा कि MSP का सिस्टम और मंडियों के सिस्टम अभी तक लोगों को पता नहीं चल पाए हैं. उनका कहना है कि इन नए कानूनों से लाखों लोग बेरोजगार हो जाएंगे.

पिहोवा में राहुल गांधी की खेती बचाओ रैली का समापन हो गया है. अब राहुल गांधी पिहोवा से कुरुक्षेत्र के लिए निकल गए हैं.

हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी ने रैली संबोधित की. इस दौरान उन्होंने कृषि कानून को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.

रैली को संबोंधित करती कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा, देखें वीडियो

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड़्डा ने रैली संबोधित की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

पिहोवा में राहुल गांधी के संबोधन से पहले कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला रैली को संबोधित कर रहे हैं.

रैली को संबोधित करते रणदीप सुरेजवाला, देखें वीडियो

अपने काफिले के साथ राहुल गांधी पिहोवा पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में राहुल गांधी यहां रैली को संबोधित करेंगे.

राहुल गांधी के स्वागत के लिए कुरुक्षेत्र बॉर्डर पर हरियाणा कांग्रेस के तमाम नेता मौजूद हैं. प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला, कैप्टन अजय यादव, कुलदीप बिश्नोई, किरण चौधरी और श्रुति चौधरी मौजूद हैं.

राहुल गांधी के स्वागत को खड़े हरियाणा कांग्रेस के नेता

4.51 pm कार से पिहोवा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी

राहुल गांधी हरियाणा में एंट्री करते ही ट्रैक्टर को छोड़कर कार में सवार हो गए हैं. थोड़ी देर में राहुल गांधी पिहोवा में रैली करेंगे.

4.42 pm काफी जद्दोजहद के बाद राहुल गांधी को आखिरकार हरियाणा में एंट्री मिल गई है. राहुल गांधी के साथ ट्रैक्टर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला, दीपेंद्र हुड्डा, कैप्टन अजय यादव और हरीश रावत मौजूद हैं.

ट्रैक्टर छोड़कर कार से पिहोवा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी

4.20 pm राहुल गांधी को लेकर पंजाब के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरियाणा पंजाब बॉर्डर के बैरिकेड हटाए गए. बॉर्डर पर बना तनाव का माहौल. पंजाब के कार्यकर्ता को रोकने का प्रयास कर रही है हरियाणा पुलिस. क्यूकर बॉर्डर हुआ छावनी में तब्दील.

कृषि कानून के विरोध में राहुल गांधी की जा रही 'खेती बचाव यात्रा' कुरुक्षेत्र पहुंच चुकी है. राहुल गांधी की रैली को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का इंतजार खत्म हो गया है.

ट्रैक्टर छोड़कर कार से पिहोवा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी

गौरतलब है कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ट्रैक्टर यात्रा कर पंजाब के रास्ते हरियाणा पहुंचने वाले हैं. वहीं हरियाणा सरकार ने पहले ही चेतावनी दे दी है कि राहुल गांधी को जुलूस के साथ हरियाणा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

2:00 pm राहुल गांधी अपनी यात्रा लेकर कुछ ही देर में कुरुक्षेत्र पहुंच सकते हैं. वहीं यात्रा, सुरक्षा और रैली के नियमों को लेकर एडीजीपी वाई. पूरण कुमार ने प्रतिक्रिया दी है.

1:20 pm हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरमोहिंदर सिंह चट्ठा ने कहा कि मैं खुद किसान हूं और सरकार ने जो ये कानून बनाएं ये किसानों के लिए लाभकारी नहीं हैं.

1:00 pm कांग्रेस विधायक और सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने कृषि कानून को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार इन कानूनों के जरिए किसानों को दबाने का काम कर रही है. पहले ही फसल की खरीद नहीं हो रही और ऊपर से नए कानून में एमएसपी हटा दी है.

12:30 pm खेती बचाव यात्रा के लिए कुरुक्षेत्र पहुंची कांग्रेस की पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा

12:00 pm कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी

'खेती बचाव यात्रा' के लिए कुरुक्षेत्र में कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता भी पहुंचे हैं. उन्होंने इस दौरान बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से बीजेपी ने हर वर्ग को परेशान कर रखा है, इसका परिणाम उन्हें आगामी चुनावों में मिलेगा.

11:30 am कुरुक्षेत्र में होंगी राहुल गांधी की जनसभाएं

6 अक्टूबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पंजाब के देवीगढ़ से होते हुए क्यूकर बॉर्डर से कुरुक्षेत्र के पिहोवा में प्रवेश करेंगे. उसके बाद पिहोवा की अनाज मंडी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद थानेसर विधानसभा के गांव ज्योतिसर में दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगे.

बता दें कि, प्रशासन की तरफ से राहुल गांधी के दो दिवसीय दौरे के लिए कुरुक्षेत्र और करनाल 2 जिलों में कार्यक्रम करने की अनुमति दी गई है. इससे पहले 3 जिलों में कार्यक्रम की अनुमति मांगी गई थी, लेकिन पानीपत और करनाल का कार्यक्रम कांग्रेस की ओर से टाल दिया गया है. यहां ये बता दें कि अब कांग्रेस ने एक बार फिर अपने कार्यक्रम में बदलाव कर दिया है. अब राहुल गांधी का हरियाणा दौरा सिर्फ एक दिन का होगा. उनकी 'खेती बचाओ यात्रा' पिहोवा से शुरू होकर पीपली में खत्म होगी.

यात्रा के लिए सरकार की गाइड लाइन

इस यात्रा को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा है कि राहुल गांधी के दौरे में 100 से ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं होंगे. अगर नियमों की पालना नहीं हुई तो इस कार्यक्रम को आयोजित करने वाले आयोजक के खिलाफ धारा 188 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

प्रशासन ने भी तैयारी की पूरी

हालांकि ये कांग्रेस का दावा है कि वो हरियाणा में इन रैलियों को सफल बना कर रहेंगे, लेकिन सरकार की तरफ से लगाई गई शर्त के बाद यात्रा में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तैयारी में है. अब देखना होगा कि क्या राहुल गांधी कुरुक्षेत्र में सिर्फ 100 लोगों के साथ किसानों को कृषि कानूनों को लेकर संबोधित करेंगे? या फिर राहुल गांधी को ये ट्रैक्टर यात्रा क्यूकर बॉर्डर पर ही रोकनी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें- क्यों छोटा होता चला गया राहुल गांधी की ट्रैक्टर यात्रा का कार्यक्रम? जानिए मुख्य कारण

कुरुक्षेत्र: राहुल गांधी ने ज्योतिसर में खेती बचाओ यात्रा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जैसे ही उनकी सरकार आएगी. वो किसान कानूनों को रद्द कर देंगे. वहीं पिछले दिन चीन-भारत सीमा विवाद पर राहुल गांधी ने कहा कि अगर उनकी सरकार होती तो चीन को खदेड़ देते.

ज्योतिसर में भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार से की एमएसपी सुनिश्चित करने के लिए चौथे कानून की मांग. उन्होंने कहा अगर सरकार ने ये मांग नहीं मानी तो किसान पीछे हटने वाले नहीं है.

पिहोवा में रैली को संबोधित करते राहुल गांधी, देखें वीडियो

राहुल गांधी कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर गीता जन्मस्थली पर पहुंच गए हैं. यहां राहुल गांधी ने मंदिर में पूजा की. इसके बार राहुल गांधी रैली को संबोधित करेंगे.

पिहोवा में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने देश के किसान पर आक्रमण किया है. उन्होंने कहा कि अगर ये आपने किसानों के लिए किया है तो हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के किसान आंदोलन क्यों कर रहे हैं? राहुल गांधी ने कहा कि भारत का किसान किसी से नहीं डरता, वो लड़ना जानता है. किसान एक इंच हटने वाला नहीं है.

उन्होंने कहा कि MSP का सिस्टम और मंडियों के सिस्टम अभी तक लोगों को पता नहीं चल पाए हैं. उनका कहना है कि इन नए कानूनों से लाखों लोग बेरोजगार हो जाएंगे.

पिहोवा में राहुल गांधी की खेती बचाओ रैली का समापन हो गया है. अब राहुल गांधी पिहोवा से कुरुक्षेत्र के लिए निकल गए हैं.

हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी ने रैली संबोधित की. इस दौरान उन्होंने कृषि कानून को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.

रैली को संबोंधित करती कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा, देखें वीडियो

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड़्डा ने रैली संबोधित की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

पिहोवा में राहुल गांधी के संबोधन से पहले कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला रैली को संबोधित कर रहे हैं.

रैली को संबोधित करते रणदीप सुरेजवाला, देखें वीडियो

अपने काफिले के साथ राहुल गांधी पिहोवा पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में राहुल गांधी यहां रैली को संबोधित करेंगे.

राहुल गांधी के स्वागत के लिए कुरुक्षेत्र बॉर्डर पर हरियाणा कांग्रेस के तमाम नेता मौजूद हैं. प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला, कैप्टन अजय यादव, कुलदीप बिश्नोई, किरण चौधरी और श्रुति चौधरी मौजूद हैं.

राहुल गांधी के स्वागत को खड़े हरियाणा कांग्रेस के नेता

4.51 pm कार से पिहोवा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी

राहुल गांधी हरियाणा में एंट्री करते ही ट्रैक्टर को छोड़कर कार में सवार हो गए हैं. थोड़ी देर में राहुल गांधी पिहोवा में रैली करेंगे.

4.42 pm काफी जद्दोजहद के बाद राहुल गांधी को आखिरकार हरियाणा में एंट्री मिल गई है. राहुल गांधी के साथ ट्रैक्टर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला, दीपेंद्र हुड्डा, कैप्टन अजय यादव और हरीश रावत मौजूद हैं.

ट्रैक्टर छोड़कर कार से पिहोवा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी

4.20 pm राहुल गांधी को लेकर पंजाब के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरियाणा पंजाब बॉर्डर के बैरिकेड हटाए गए. बॉर्डर पर बना तनाव का माहौल. पंजाब के कार्यकर्ता को रोकने का प्रयास कर रही है हरियाणा पुलिस. क्यूकर बॉर्डर हुआ छावनी में तब्दील.

कृषि कानून के विरोध में राहुल गांधी की जा रही 'खेती बचाव यात्रा' कुरुक्षेत्र पहुंच चुकी है. राहुल गांधी की रैली को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का इंतजार खत्म हो गया है.

ट्रैक्टर छोड़कर कार से पिहोवा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी

गौरतलब है कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ट्रैक्टर यात्रा कर पंजाब के रास्ते हरियाणा पहुंचने वाले हैं. वहीं हरियाणा सरकार ने पहले ही चेतावनी दे दी है कि राहुल गांधी को जुलूस के साथ हरियाणा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

2:00 pm राहुल गांधी अपनी यात्रा लेकर कुछ ही देर में कुरुक्षेत्र पहुंच सकते हैं. वहीं यात्रा, सुरक्षा और रैली के नियमों को लेकर एडीजीपी वाई. पूरण कुमार ने प्रतिक्रिया दी है.

1:20 pm हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरमोहिंदर सिंह चट्ठा ने कहा कि मैं खुद किसान हूं और सरकार ने जो ये कानून बनाएं ये किसानों के लिए लाभकारी नहीं हैं.

1:00 pm कांग्रेस विधायक और सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने कृषि कानून को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार इन कानूनों के जरिए किसानों को दबाने का काम कर रही है. पहले ही फसल की खरीद नहीं हो रही और ऊपर से नए कानून में एमएसपी हटा दी है.

12:30 pm खेती बचाव यात्रा के लिए कुरुक्षेत्र पहुंची कांग्रेस की पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा

12:00 pm कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी

'खेती बचाव यात्रा' के लिए कुरुक्षेत्र में कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता भी पहुंचे हैं. उन्होंने इस दौरान बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से बीजेपी ने हर वर्ग को परेशान कर रखा है, इसका परिणाम उन्हें आगामी चुनावों में मिलेगा.

11:30 am कुरुक्षेत्र में होंगी राहुल गांधी की जनसभाएं

6 अक्टूबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पंजाब के देवीगढ़ से होते हुए क्यूकर बॉर्डर से कुरुक्षेत्र के पिहोवा में प्रवेश करेंगे. उसके बाद पिहोवा की अनाज मंडी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद थानेसर विधानसभा के गांव ज्योतिसर में दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगे.

बता दें कि, प्रशासन की तरफ से राहुल गांधी के दो दिवसीय दौरे के लिए कुरुक्षेत्र और करनाल 2 जिलों में कार्यक्रम करने की अनुमति दी गई है. इससे पहले 3 जिलों में कार्यक्रम की अनुमति मांगी गई थी, लेकिन पानीपत और करनाल का कार्यक्रम कांग्रेस की ओर से टाल दिया गया है. यहां ये बता दें कि अब कांग्रेस ने एक बार फिर अपने कार्यक्रम में बदलाव कर दिया है. अब राहुल गांधी का हरियाणा दौरा सिर्फ एक दिन का होगा. उनकी 'खेती बचाओ यात्रा' पिहोवा से शुरू होकर पीपली में खत्म होगी.

यात्रा के लिए सरकार की गाइड लाइन

इस यात्रा को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा है कि राहुल गांधी के दौरे में 100 से ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं होंगे. अगर नियमों की पालना नहीं हुई तो इस कार्यक्रम को आयोजित करने वाले आयोजक के खिलाफ धारा 188 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

प्रशासन ने भी तैयारी की पूरी

हालांकि ये कांग्रेस का दावा है कि वो हरियाणा में इन रैलियों को सफल बना कर रहेंगे, लेकिन सरकार की तरफ से लगाई गई शर्त के बाद यात्रा में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तैयारी में है. अब देखना होगा कि क्या राहुल गांधी कुरुक्षेत्र में सिर्फ 100 लोगों के साथ किसानों को कृषि कानूनों को लेकर संबोधित करेंगे? या फिर राहुल गांधी को ये ट्रैक्टर यात्रा क्यूकर बॉर्डर पर ही रोकनी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें- क्यों छोटा होता चला गया राहुल गांधी की ट्रैक्टर यात्रा का कार्यक्रम? जानिए मुख्य कारण

Last Updated : Oct 6, 2020, 10:38 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.