ETV Bharat / city

स्पेशल रिपोर्ट: कुरुक्षेत्र में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों के पीछे ये है वजह - कुरुक्षेत्र न्यूज

कुरुक्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ईटीवी भारत ने कुरुक्षेत्र में सड़क हादसों में हो रही वृद्धि का कारण जानने की कोशिश की. काफी पड़ताल के बाद कुछ कारण सामने आए.

kurushetra road accident 2019-20 figures
ईटीवी भारत ने की कुरुक्षेत्र सड़क हादसों की पड़ताल
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 5:40 PM IST

कुरुक्षेत्र: देश में सड़क दुर्घटनाओं के चलते रोजाना सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा देते हैं. हरियाणा के कुरुक्षेत्र से एक रिपोर्ट सामने आई है. जिससे पता चलता है कि कुरुक्षेत्र में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस रिपोर्ट के अनुसार पिछले वर्ष 2019 में 383 सड़क दुर्घटना के मामले सामने आए थे. जिसमें 154 लोगों की मौत हो गई थी और 329 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं 2020 की बात करें तो अब तक 325 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 140 लोगों की मौत हो चुकी है और 275 लोग घायल हो गए.

kurushetra road accident 2019-20 figures
कुरुक्षेत्र सड़क हादसे 2019-20

इन आंकड़ों को देखकर पता चलता है कि कुरुक्षेत्र में रोजाना करीब एक सड़क हादसे होता है. ईटीवी भारत ने कुरुक्षेत्र में सड़क हादसों में हो रही वृद्धि का कारण जानने की कोशिश की. काफी पड़ताल के बाद 5 मुख्‍य कारण सामने आए. जिनकी वजह से रोजाना न जाने कितने लोग हादसों के शिकार हो रहे हैं.

ईटीवी भारत ने की कुरुक्षेत्र सड़क हादसों की पड़ताल

1. मोबाइल फोन का प्रयोग

आज के समय में मोबाइल फोन हमारी दिनचर्या का एक अभिन्‍न अंग बन गया है. कभी-कभी तो हम मोबाइल के बिना अपने जीवन के बारें में कल्‍पना भी नहीं कर सकते हैं. लेकिन यही मोबाइल देश में सड़क हादसों का मुख्‍य कारण बनता जा रहा है. जी हां आए दिन सड़क पर वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने के कारण कई लोग हादसों का शिकार हो जाते हैं.

kurushetra road accident 2019-20 figures
मोबाइल फोन का प्रयोग

2. ओवरस्‍पीडिंग

भारत में ओवरस्‍पीडिंग यानी की तेज गति से वाहन चलाना भी एक पेशन बनता नजर आ रहा है. जिस प्रकार देश में एक से बढ़कर एक हाई स्‍पीड वाहन आए हैं. ठीक वैसे ही इनके प्रयोग से ओवरस्‍पीडिंग के चलते हादसों की संख्‍या भी बढ़ी है. तेज गति के चलते आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं.

kurushetra road accident 2019-20 figures
ओवरस्‍पीडिंग

3. ड्रंक एंड ड्राइव

शराब पीकर गाड़ी चलाना देश में होने वाले सड़क हादसों का सबसे मुख्‍य कारण है. इसका प्रचलन युवाओं में तेजी से बढ़ रहा है और थोड़े से एडवेंचर के चक्‍कर में न जाने कितने लोग नशे में सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं.

kurushetra road accident 2019-20 figures
ड्रंक एंड ड्राइव

4. ओवरटेकिंग

ऐसा कई बार देखा जाता है कि, सड़क पर वाहन चलाते समय लोग खुद को लोग किसी रेसर से कम नहीं समझते हैं और ओवरटेकिंग करना अपना हुनर मानते हैं. ओवरटेक करना गलत नहीं है. लेकिन गलत तरीके से ओवरटेक करना बिल्कुल भी सही नहीं है. इससे न केवल आपकी जान खतरे में होती है बल्कि सड़क पर मौजूद दूसरों की जिंदगी को भी आप खतरे में डालते हैं.

kurushetra road accident 2019-20 figures
ओवरटेकिंग

5. सड़कों की खस्ता हालत

देश में 350 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ने वाले वाहन तो मौजूद हैं लेकिन 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से भी वाहन चलाने वाले सड़क मौजूद नहीं हैं. सड़कों की खस्‍ता हालत भी देश में सड़क हादसों का मुख्‍य कारण है. प्रशासन द्वारा सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी सड़क हादसों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. जो बेहद चिंता का विषय है.

kurushetra road accident 2019-20 figures
सड़कों की खस्ता हालत

ये भी पढ़ें: बीजेपी ने इन 30 नेताओं को दी बरोदा उपचुनाव में प्रचार की जिम्मेदारी

कुरुक्षेत्र: देश में सड़क दुर्घटनाओं के चलते रोजाना सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा देते हैं. हरियाणा के कुरुक्षेत्र से एक रिपोर्ट सामने आई है. जिससे पता चलता है कि कुरुक्षेत्र में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस रिपोर्ट के अनुसार पिछले वर्ष 2019 में 383 सड़क दुर्घटना के मामले सामने आए थे. जिसमें 154 लोगों की मौत हो गई थी और 329 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं 2020 की बात करें तो अब तक 325 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 140 लोगों की मौत हो चुकी है और 275 लोग घायल हो गए.

kurushetra road accident 2019-20 figures
कुरुक्षेत्र सड़क हादसे 2019-20

इन आंकड़ों को देखकर पता चलता है कि कुरुक्षेत्र में रोजाना करीब एक सड़क हादसे होता है. ईटीवी भारत ने कुरुक्षेत्र में सड़क हादसों में हो रही वृद्धि का कारण जानने की कोशिश की. काफी पड़ताल के बाद 5 मुख्‍य कारण सामने आए. जिनकी वजह से रोजाना न जाने कितने लोग हादसों के शिकार हो रहे हैं.

ईटीवी भारत ने की कुरुक्षेत्र सड़क हादसों की पड़ताल

1. मोबाइल फोन का प्रयोग

आज के समय में मोबाइल फोन हमारी दिनचर्या का एक अभिन्‍न अंग बन गया है. कभी-कभी तो हम मोबाइल के बिना अपने जीवन के बारें में कल्‍पना भी नहीं कर सकते हैं. लेकिन यही मोबाइल देश में सड़क हादसों का मुख्‍य कारण बनता जा रहा है. जी हां आए दिन सड़क पर वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने के कारण कई लोग हादसों का शिकार हो जाते हैं.

kurushetra road accident 2019-20 figures
मोबाइल फोन का प्रयोग

2. ओवरस्‍पीडिंग

भारत में ओवरस्‍पीडिंग यानी की तेज गति से वाहन चलाना भी एक पेशन बनता नजर आ रहा है. जिस प्रकार देश में एक से बढ़कर एक हाई स्‍पीड वाहन आए हैं. ठीक वैसे ही इनके प्रयोग से ओवरस्‍पीडिंग के चलते हादसों की संख्‍या भी बढ़ी है. तेज गति के चलते आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं.

kurushetra road accident 2019-20 figures
ओवरस्‍पीडिंग

3. ड्रंक एंड ड्राइव

शराब पीकर गाड़ी चलाना देश में होने वाले सड़क हादसों का सबसे मुख्‍य कारण है. इसका प्रचलन युवाओं में तेजी से बढ़ रहा है और थोड़े से एडवेंचर के चक्‍कर में न जाने कितने लोग नशे में सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं.

kurushetra road accident 2019-20 figures
ड्रंक एंड ड्राइव

4. ओवरटेकिंग

ऐसा कई बार देखा जाता है कि, सड़क पर वाहन चलाते समय लोग खुद को लोग किसी रेसर से कम नहीं समझते हैं और ओवरटेकिंग करना अपना हुनर मानते हैं. ओवरटेक करना गलत नहीं है. लेकिन गलत तरीके से ओवरटेक करना बिल्कुल भी सही नहीं है. इससे न केवल आपकी जान खतरे में होती है बल्कि सड़क पर मौजूद दूसरों की जिंदगी को भी आप खतरे में डालते हैं.

kurushetra road accident 2019-20 figures
ओवरटेकिंग

5. सड़कों की खस्ता हालत

देश में 350 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ने वाले वाहन तो मौजूद हैं लेकिन 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से भी वाहन चलाने वाले सड़क मौजूद नहीं हैं. सड़कों की खस्‍ता हालत भी देश में सड़क हादसों का मुख्‍य कारण है. प्रशासन द्वारा सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी सड़क हादसों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. जो बेहद चिंता का विषय है.

kurushetra road accident 2019-20 figures
सड़कों की खस्ता हालत

ये भी पढ़ें: बीजेपी ने इन 30 नेताओं को दी बरोदा उपचुनाव में प्रचार की जिम्मेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.