कुरुक्षेत्र: प्रदेश में नशा तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला कुरुक्षेत्र से सामने आया है. यहां पुलिस ने आरोपियों से भारी मात्रा में चुरा पोस्त, डोडा पोस्त और गांजा पत्ती बरामद की है. अपराध शाखा ने तस्करी करने के आरोप में रोशन पुत्र प्रीतम सिंह निवासी गांव धन्तौड़ी कुरुक्षेत्र, फिरौज खान पुत्र खुर्शिद अहमद निवासी गांव मलकपुर थाना छछरौली जिला यमुनानगर, संदीप पुत्र मदन वासी भगवानपुर कॉलोनी शाहबाद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 किंवटल 38 किलोग्राम चुरा पोस्त , डोडा पोस्त और 34 किलोग्राम गांजा पत्ती बरामद करने में सफलता हासिल की है.
पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने बताया कि पुलिस को हाईवे पर नशीले पदार्थ बेचने की सूचना मिली थी. जिसके बाद अपराध शाखा ने कामयाबी हासिल की. टीम को गुप्त सूचना मिली कि रोशन पुत्र प्रीतम सिंह, फिरौज खान पुत्र खुर्शिद अहमद और संदीप पुत्र मदन नशीले पदार्थों की तस्करी करते हैं. उन्होंने बताया कि बदमाशों ने गोल्डन सरस होटल जी. टी. रोड़ के पास एक मकान में गोदाम बनाया हुआ था.
जिसमें भारी मात्रा में चुरा पोस्त, डोडा पोस्त और गांजा पत्ती रखी हुई थी. आरोपी शिव गोरख ढाबा में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर आने-जाने वाले ट्रक चालकों को बेचते थे. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेंगे. ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि आरोपी ये नशीला पदार्थ कहां से लेकर आते थे और किस-किस को बेचते थे.
ये भी पढ़ें: हरियाणा दिवस पर करनाल में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम, सीएम होंगे मुख्य अतिथि