ETV Bharat / city

कुरुक्षेत्र: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ग्राम पंचायतें कर रही सहयोग - थानेसर के विधायक सुभाष सुधा

कुरुक्षेत्र में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहायाता के लिए सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के साथ ग्राम पंचायत भी कंधे से कधां मिलकार चल रही हैं. थानेसर के विधायक सुभाष सुधा ने बताया कि जिले से उनके पास अभी तक प्रधानमंत्री रिलीफ फंड और मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में लगभग एक करोड़ से भी अधिक की धनराशि जमा हो चुकी है.

kurukshetra Gram Panchayats donating to Corona Relief Fund
कुरुक्षेत्र: कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में ग्राम पंचायतें कर रही सहयोग
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 12:11 PM IST

कुरुक्षेत्र: प्रदेश में कोरोना वायरस ने कहर बरपाया हुआ है. कोरोना संक्रमित मरीजों के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 200 पार कर चुका है. वहीं लॉकडाउन के चलते गरीब और असहाय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गरीब लोगों के सामने रोटी का संकट पैदा हो गया है. वहीं गरीब लोगों की सहायाता के लिए सामाजिक संस्थाएं और आम लोग आगे आ रहे हैं.

प्रदेश में कोरोना के कहर को देखते हुए सांसद, विधायक, बड़े अधिकारी,कर्मचारी अपना वेतन रिलीफ फंड में दे रहे हैं. वही कुरुक्षेत्र जिले की ग्राम पंचायतें भी पीछे नहीं हैं. ग्राम पंचायत भी करोना रिलीफ फंड में विधायक के माध्यम से पैसे जमा करवाने में सहयोग कर रही है.

कुरुक्षेत्र: कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में ग्राम पंचायतें कर रही सहयोग
कुरुक्षेत्र जिले में इस महामारी से लड़ने के लिए सामाजिक संस्थाएं, रिटायर्ड अधिकारी, कर्मचारियों और ग्राम पंचायतें भी कोरोना रिलीफ फंड में विधायकों के माध्यम से दान दे रही हैं. इस महामारी से लड़ने के लिए हर सामाजिक संस्था और ग्राम पंचायत कंधे से कंधा मिलाकर देश का सहयोग कर रही है.थानेसर के विधायक सुभाष सुधा ने बताया कि उनके पास अभी तक प्रधानमंत्री रिलीफ फंड और मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में लगभग एक करोड़ से भी अधिक की धनराशि जमा हो चुकी है. साथ ही इतना ही और आने का अनुमान है. ग्राम पंचायतों द्वारा बीडीपीओ ऑफिस में पंचायत अपनी धनराशि जमा करवा रही है.

ये भी पढ़ें- पलवल की सब्जी मंडियों में नहीं किया जा रहा है लॉक डाउन का पालन

उन्होंने बताया कि जिले के सभी रिटायर्ड अधिकारी कर्मचारी अपना पेंशन भत्ता देश की आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि कुरुक्षेत्र जिले में अभी तक एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि हरियाणा सरकार द्वारा हेल्थ बुलिटिन में दो मरीजों की पुष्टि की गई है. बताया जा रहा है कि दो कोरोना मरीजों की रिपोर्ट एक बार पॉजिटिव आने के बाद उनकी दूसरी और तीसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं

कुरुक्षेत्र: प्रदेश में कोरोना वायरस ने कहर बरपाया हुआ है. कोरोना संक्रमित मरीजों के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 200 पार कर चुका है. वहीं लॉकडाउन के चलते गरीब और असहाय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गरीब लोगों के सामने रोटी का संकट पैदा हो गया है. वहीं गरीब लोगों की सहायाता के लिए सामाजिक संस्थाएं और आम लोग आगे आ रहे हैं.

प्रदेश में कोरोना के कहर को देखते हुए सांसद, विधायक, बड़े अधिकारी,कर्मचारी अपना वेतन रिलीफ फंड में दे रहे हैं. वही कुरुक्षेत्र जिले की ग्राम पंचायतें भी पीछे नहीं हैं. ग्राम पंचायत भी करोना रिलीफ फंड में विधायक के माध्यम से पैसे जमा करवाने में सहयोग कर रही है.

कुरुक्षेत्र: कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में ग्राम पंचायतें कर रही सहयोग
कुरुक्षेत्र जिले में इस महामारी से लड़ने के लिए सामाजिक संस्थाएं, रिटायर्ड अधिकारी, कर्मचारियों और ग्राम पंचायतें भी कोरोना रिलीफ फंड में विधायकों के माध्यम से दान दे रही हैं. इस महामारी से लड़ने के लिए हर सामाजिक संस्था और ग्राम पंचायत कंधे से कंधा मिलाकर देश का सहयोग कर रही है.थानेसर के विधायक सुभाष सुधा ने बताया कि उनके पास अभी तक प्रधानमंत्री रिलीफ फंड और मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में लगभग एक करोड़ से भी अधिक की धनराशि जमा हो चुकी है. साथ ही इतना ही और आने का अनुमान है. ग्राम पंचायतों द्वारा बीडीपीओ ऑफिस में पंचायत अपनी धनराशि जमा करवा रही है.

ये भी पढ़ें- पलवल की सब्जी मंडियों में नहीं किया जा रहा है लॉक डाउन का पालन

उन्होंने बताया कि जिले के सभी रिटायर्ड अधिकारी कर्मचारी अपना पेंशन भत्ता देश की आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि कुरुक्षेत्र जिले में अभी तक एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि हरियाणा सरकार द्वारा हेल्थ बुलिटिन में दो मरीजों की पुष्टि की गई है. बताया जा रहा है कि दो कोरोना मरीजों की रिपोर्ट एक बार पॉजिटिव आने के बाद उनकी दूसरी और तीसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.