हिसार: हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की ओर से हिसार में नॉर्थ जोन की इंटरयूनिवर्सिटी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में कश्मीर विश्वविद्यालय की छात्राओं ने भी हिस्सा लिया.
जीजेयू के स्टेडियम में इन छात्राओं का मुकाबला कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के साथ हुआ. जहां कश्मीरी छात्राओं ने हर किसी को हैरान कर दिया. इन छात्राओं की गेंदबाजी और बल्लेबाजी के सामने कुरुक्षेत्र की टीम कमजोर दिखाई दी और कश्मीर की लड़कियों ने शानदार जीत दर्ज की.
गौरतलब है कि कश्मीर में अनुच्छेद-370 हटने के साथ ही सभी सेवाएं बंद होने और समय से पहले की बर्फबारी ने कश्मीर के विभिन्न कालेजों में क्रिकेट मैच की बड़ी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली छात्राओं के कदम रोक दिए थे. मगर इन सब चुनौतियों को कश्मीर विश्वविद्यालय की 16 छात्राओं ने मात देते हुए खेल में सर्वोच्च प्रदर्शन कर साबित कर दिया कि वह किसी भी परिस्थिति को झेलकर आगे बढ़ सकती हैं. जबकि खिलाड़ी एक दूसरे को जानती तक नहीं थी.
कोच शकीना ने कहा कि उन्हें सिर्फ तीन दिन का ट्रायल के लिए समय मिला, इसी में तैयारी की. खिलाड़ियों और उनकी कोच ने बताया कि इस समय कश्मीर में समय से पहले ही बर्फबारी होने से काफी ठंड है जिस कारण वे वहां अपनी प्रेक्टिस भी नहीं कर पाईं. उन्होंने बताया कि हरियाणा आकर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. उनका यहां तक आना और टूर्नामेंट में हिस्सा लेना, ये उनके परिजनों की बदौलत है.
ये भी पढ़िए: दुश्मनी निकालने के लिए खुद पर हमला कराया, खुद ही शिकायत की और अब हो गया फरार