कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में ब्रह्मसरोवर के तट पर इसरो की पहली बार लगी प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. हर रोज यहां हजारों पर्यटक इस प्रदर्शनी को देखने के लिए आ रहे हैं.
प्रदर्शनी में पीएसएलवी का प्रदर्शन
क्षेत्र एनआईटी के सहयोग से इसरो द्वारा लगाई गई इस प्रदर्शनी में देश की उपलब्धियों के बारे में दर्शाया गया. इस प्रदर्शनी में पीएसएलवी रॉकेट भी प्रदर्शित किया गया है और इसके बारे में जानकारी भी लिखी गई है कि ये सेटेलाइट को किस तरह अंतरिक्ष लर्निंग करवाता है.
प्रदर्शनी में मंगलयान, चंद्रयान की उपलब्धियां
इस प्रदर्शनी में मंगलयान, चंद्रयान-1 और चंद्रयान 2 की उपलब्धियों के बारे में भी दर्शाया गया है. कुरुक्षेत्र एनआईटी के सहयोग से लगी ये प्रदर्शनी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. इस प्रदर्शनी को देखने के लिए स्कूली बच्चे बड़े ही उत्सुक है. एनआईटी के छात्र भी स्कूली छात्राओं को इसकी जानकारी देने के लिए काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- कैथल:फेसबुकिया प्यार के लिए छोड़ दिया पति और बेटा, ऐसे जा पहुंची दूसरे मुल्क पाकिस्तान
इसके अलावा स्पेस से वापस आने वाली रिकवरी कैप्सूल, पैरों सेटेलाइट का एंटीना भी लगा हुआ है. उसके अलावा इसमें सेटेलाइट की डिटेक्शन बदल सकती है. इसकी अंतरिक्ष मंगलयान को भी इस प्रदर्शनी में दिखाया गया है. इस प्रदर्शनी में आने वाले स्कूली बच्चे वो दूसरे बच्चे भी एनआईटी के छात्रों को सहयोग से जानकारी ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तानी बॉक्सर से होगा हरियाणा के सुरेश का मुकाबला, आर्मी में रहकर कर रहे हैं प्रोफेशनल बॉक्सिंग