ETV Bharat / city

कोरोना ने तोड़ा नवजोत का सपना, पॉजिटिव होने के चलते नहीं बन पाईं हॉकी टीम का हिस्सा - भारतीय महिला हॉकी टीम ने जीता ब्रॉन्ज

कुरुक्षेत्र की रहने वाली नवजोत कौर इस बार कॉमनवेल्थ गेम (Commonwealth games 2022) में हॉकी टीम का हिस्सा नहीं बन (Hockey player of Navjot Kaur) पाईं. उनका नाम बर्मिंघम जाने वाली टीम में जरूर था, लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने के चलते उनका ये सपना अधूरा रह गया. न्यूजीलैंड से मैच जीतने के बाद उन्होंने भी खुशी मनाई और पूरी टीम को जीत की बधाई दी.

Hockey player of Navjot Kaur
Hockey player of Navjot Kaur
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 8:15 AM IST

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र से संबंध रखने वाली नवजोत कौर इस बार कॉमनवेल्थ गेम (Commonwealth games 2022) में हॉकी टीम का हिस्सा नहीं बन (Hockey player of Navjot Kaur) पाईं. बर्मिंघम जाने वाली टीम में उनका नाम भी शामिल था, लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने के चलते नवजोत का ये सपना अधूरा रह गया. रविवार को नवजोत ने घर बैठकर पूरा मैच देखा. जीत के तुरंत बाद उन्होंने नेहा गोयल से फोन पर बात की और पूरी टीम को जीत की बधाई (Indian women hockey team won bronze medal) दी.

नवजोत के घर भी उतना ही खुशी का माहौल था, जितना कि दूसरे खिलाड़ियों के घर पर. उनके घर पर भी परिवार ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई. नवजोत कौर ने बताया कि अंतिम समय में कोरोना पॉजिटिव होने (Navjot Kaur corona positive) की वजह से वह टीम के साथ नहीं जा पाईं. उन्होंने बताया कि उनको इस बात का बहुत दुख है कि वह इस बार टीम का हिस्सा नहीं हैं. फिर भी उन्हें खुशी है कि टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल हासिल किया. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों मे वह दूसरे मैच खेलेंगी और अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगी.

भारतीय हॉकी खिलाड़ी नवजोत कौर.

नवजोत कौर ने बताया कि मैच बहुत ही नजदीकी (Women Hockey india new zealand match) था. हम दूसरे क्वार्टर से ही 1-0 की बढ़त बनाए हुए थे, लेकिन अंत में न्यूजीलैंड की टीम गोल करने में कामयाब रही और स्कोर बराबरी पर आ गया. तब थोड़ा डर लगा, लेकिन टीम की कप्तान सविता पूनिया व अन्य खिलाड़ियों की सूझबूझ से पेनल्टी शूटआउट में हम जीत हासिल करने में कामयाब हुए. नवजोत कौर ने कहा कि हॉकी एक टीम (Indian womens hockey team) गेम है और यहां किसी एक खिलाड़ी की बात नहीं की जा सकती. यह जीत पूरी टीम की जीत है.

वहीं, जब नवजोत से पूछा गया कि क्या आपको मैच में कहीं पर लगा कि अगर आप मैच खेल रही होतीं तो शायद वो गलती न करतीं, जो किसी अन्य खिलाड़ी ने की हो. इस पर नवजोत ने कहा कि पूरे मैच में कौन कब, कहां और कैसे गलती कर जाए, यह कहा नहीं जा सकता. ऐसा नहीं है कि अगर मैं खेल रही होती तो मुझसे गलती न होती. बता दें कि नवजोत कौर के पिता एक मैकेनिक हैं और माता गृहिणी. पिता का कहना है कि बेटी के न खेलने का दुख उन्हें भी है, लेकिन सभी बेटियां हमारी अपनी हैं. हमें खुशी है कि सभी ने अच्छा खेल दिखाया और मेडल (CWG 2022 medal tally india) जीता.

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र से संबंध रखने वाली नवजोत कौर इस बार कॉमनवेल्थ गेम (Commonwealth games 2022) में हॉकी टीम का हिस्सा नहीं बन (Hockey player of Navjot Kaur) पाईं. बर्मिंघम जाने वाली टीम में उनका नाम भी शामिल था, लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने के चलते नवजोत का ये सपना अधूरा रह गया. रविवार को नवजोत ने घर बैठकर पूरा मैच देखा. जीत के तुरंत बाद उन्होंने नेहा गोयल से फोन पर बात की और पूरी टीम को जीत की बधाई (Indian women hockey team won bronze medal) दी.

नवजोत के घर भी उतना ही खुशी का माहौल था, जितना कि दूसरे खिलाड़ियों के घर पर. उनके घर पर भी परिवार ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई. नवजोत कौर ने बताया कि अंतिम समय में कोरोना पॉजिटिव होने (Navjot Kaur corona positive) की वजह से वह टीम के साथ नहीं जा पाईं. उन्होंने बताया कि उनको इस बात का बहुत दुख है कि वह इस बार टीम का हिस्सा नहीं हैं. फिर भी उन्हें खुशी है कि टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल हासिल किया. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों मे वह दूसरे मैच खेलेंगी और अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगी.

भारतीय हॉकी खिलाड़ी नवजोत कौर.

नवजोत कौर ने बताया कि मैच बहुत ही नजदीकी (Women Hockey india new zealand match) था. हम दूसरे क्वार्टर से ही 1-0 की बढ़त बनाए हुए थे, लेकिन अंत में न्यूजीलैंड की टीम गोल करने में कामयाब रही और स्कोर बराबरी पर आ गया. तब थोड़ा डर लगा, लेकिन टीम की कप्तान सविता पूनिया व अन्य खिलाड़ियों की सूझबूझ से पेनल्टी शूटआउट में हम जीत हासिल करने में कामयाब हुए. नवजोत कौर ने कहा कि हॉकी एक टीम (Indian womens hockey team) गेम है और यहां किसी एक खिलाड़ी की बात नहीं की जा सकती. यह जीत पूरी टीम की जीत है.

वहीं, जब नवजोत से पूछा गया कि क्या आपको मैच में कहीं पर लगा कि अगर आप मैच खेल रही होतीं तो शायद वो गलती न करतीं, जो किसी अन्य खिलाड़ी ने की हो. इस पर नवजोत ने कहा कि पूरे मैच में कौन कब, कहां और कैसे गलती कर जाए, यह कहा नहीं जा सकता. ऐसा नहीं है कि अगर मैं खेल रही होती तो मुझसे गलती न होती. बता दें कि नवजोत कौर के पिता एक मैकेनिक हैं और माता गृहिणी. पिता का कहना है कि बेटी के न खेलने का दुख उन्हें भी है, लेकिन सभी बेटियां हमारी अपनी हैं. हमें खुशी है कि सभी ने अच्छा खेल दिखाया और मेडल (CWG 2022 medal tally india) जीता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.