कुरुक्षेत्र: खेल एवं युवा मामलों के राज्यमंत्री संदीप सिंह ने पिहोवा उपमंडल के हल्का इस्माइलाबाद से गुजरने वाली मेन सड़क के नवीनीकरण कार्य की शुरुआत की. नेशनल हाईवे नंबर 65 के नाम से शहर के बीचो-बीच गुजरने वाली ये सड़क लगभग साढ़े पांच किलोमीटर लंबी है. सड़क में जगह-जगह गड्डे होने के चलते सड़क का नवीनीकरण करने का निर्णय लिया गया है.
खेल राज्यमंत्री मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि सड़क के कार्य में लगभग 1 करोड़ 17 लाख रुपये की लागत आएगी. हालांकि अधिकृत तोर पर सड़क बनने का समय 90 दिन है. लेकिन विभाग द्वारा सड़क को जल्द बनाकर तैयार कर दिया जाएगा. वहीं पीडव्लूडी के एक्सईएन ने बताया कि सड़क को बनाने का समय तीन महीने तय किया गया है. लेकिन बारिश के मौसम को देखते हुए सड़क को लगभग 15 दिन के अंदर बनाकर तैयार कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़िए: अपना कुनबा संभाले कांग्रेस, अपने 30 विधायकों को साथ बैठाकर दिखाएं हुड्डा- दुष्यंत
बता दें कि इससे इस्माइलाबाद के स्थानीय लोगों के साथ-साथ दक्षिण हरियाणा से चंडीगढ़ की तरफ जाने वाले लोगों को भी फायदा होगा. सड़क के निर्माण को लेकर क्वालिटी पर ध्यान देने के लिए भी खेल मंत्री की ओर से अधिकारियों को निर्देश दिए गए. उन्होंने अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि बरसात में सड़क किसी भी सूरत में खराब नहीं होनी चाहिए.