ETV Bharat / city

फर्नीचर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक - fire in furniture house

जिले के पिहोवा अनाजमंडी में एख फर्नीचर के शोरूम में अचानक आग लग गई. जिससे अफरा तफरी का माहौल हो गया.

फर्नीचर के शोरूम में आग
author img

By

Published : May 12, 2019, 12:02 AM IST

कुरुक्षेत्र: जिले के पिहोवा अनाजमंडी के पास हरियाणा फर्नीचर हाउस में उस समय आग लपटें उठने लगी जब सभी कारीगर शोरूम में काम कर रहे थे. आग लगते ही सभी लोग शोरूम के बाहर आ गए और तुरंत दमकल विभाग के अधिकारियों को खबर की गई.

लाखों का माल जलकर खाक

फर्नीचर हाउस में लगी आग
जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचती. तब तक लाखों का माल जलकर खाक हो चुका था. घंटों बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
क्लिक कर सुनिए लोगों ने क्या कहा

कुरुक्षेत्र: जिले के पिहोवा अनाजमंडी के पास हरियाणा फर्नीचर हाउस में उस समय आग लपटें उठने लगी जब सभी कारीगर शोरूम में काम कर रहे थे. आग लगते ही सभी लोग शोरूम के बाहर आ गए और तुरंत दमकल विभाग के अधिकारियों को खबर की गई.

लाखों का माल जलकर खाक

फर्नीचर हाउस में लगी आग
जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचती. तब तक लाखों का माल जलकर खाक हो चुका था. घंटों बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
क्लिक कर सुनिए लोगों ने क्या कहा

स्थान : पिहोवा 

स्टोरी नेम : फर्नीचर हाऊस में लगी आग। 

टोटल फाईल : 3

फीड फ्रॉम : मेल अटैच

1.  विजुअल 
2. विजुअल
3. बाईट पडोसी 

पिहोवा से 

स्लग : हरियाणा फर्निचर हाउस में शार्ट सर्किट से लगी आग फायर ब्रिगेड की गाडी एक घंटा पहुंची लेट। सब कुछ जलकर खाक अग्निशमन एंव  आपात कालिन कर्मीयों के साथ आग बुझाने में जुटे डेपा सच्चा सोदा के अनुयायी।  

एंकर : पिहोवा की अनाजमंडी के पास हरियाणा फर्नीचर हाऊस में अचानक उस समय आग लग गई जब सभी कारीगर शोरूम में काम कर रहे थे। आग लगते ही सभी लोग शोरूम के बाहर आ गए। ओर अग्निशमन विभाग को फोन पर सूचित किया गया। ओर कई लोग अग्निशम्न विभाग के कार्यलय में पहुंचे लेकिन विभागीय अधिकारी कोई नहीं पहुंचा जब लाखो रूपये का सामान जलकर राख हो गया तब जाकर अग्निशमन की गाडी व पुलिस मौके पर पहुंची। इससे पहले ही वहां पर डेरा सच्चा सोदा के लोग भी आग बुझाने के लिए पहुंचे हुए थे।  विभाग का समय पर ना आना एक लापरवाही है। कार्यलय में पहुंच कर सूचना देने के बावजूद भी अग्निशमन विभाग की गाडी का 1 घंटा देरी से पहुंचना काम में लापरवाही दर्शाता हैै। जिस हिसाब से फर्नीचर के शोरूम में आग लगने से महंगे बैड, सोफे, टेबल ओर कई मंहगे सामान जलकर राख हो गए है। वही आस पास की दुकानों में भी आग लग सकती थी जिसको काबू करना बहुत ही मुश्किल हो गया था। घंटे बाद पहुंची फॉयर ब्रिगेड की गाडी ने पहुंचकर आग को शांत किया।








ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.