ETV Bharat / city

बाप बना शैतान! गंडासे से पत्नी व बच्चों पर किया हमला, बेटी ने बताई पिता की हैवानियत की दास्तान - kurukshetra

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की पटियाला बैंक कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गई जब एक घर से चीखने और चिल्लाने की आवाज आने लगी. उसके बाद लोगों ने जब मौके पर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए क्योंकि वहां एक व्यक्ति ने तेजधार हथियार से अपनी पत्नि और दो बेटियों पर हमला कर दिया.

पिता ने किया पत्नि सहित दो बेटियों पर हमला.
author img

By

Published : Feb 17, 2019, 3:04 PM IST

कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की पटियाला बैंक कॉलोनी में पति और पत्नी के बीच मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद पति ने पत्नी सहित दो बेटियों पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया. चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर आए और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.बता दें कि कुरुक्षेत्र में मामूली कहासुनी के चलते एक व्यक्ति ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया कि सुनने वालों के होश उड़ जाएंगे. धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की पटियाला बैंक कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गई जब एक घर से चीखने और चिल्लाने की आवाज आने लगी.

father Attacked on his Family
पिता ने किया पत्नि सहित दो बेटियों पर हमला.
undefined

उसके बाद लोगों ने जब मौके पर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए क्योंकि थोड़ी देर पहले जिस घर में चहल पहल थी, वहां पर अब बड़ा ही खौफनाक नजारा था. इस घर में एक पिता ने मामूली कहासुनी के बाद पहले तो तेजधार हथियार से अपनी पत्नी को काट डाला और जब बीच-बचाव करने के लिए उसकी बेटियां बीच में आई तो उस बेरहम पिता ने उनको भी नहीं बख्शा.

पिता ने किया पत्नि सहित दो बेटियों पर हमला.
पीड़ित बेटियों की मानें तो उनका पिता अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर उनकी मां से झगड़ा करता रहता था. आज भी जब उनका पिता घर आया तो उसने उनकी मां के साथ झगड़ा शुरू कर दिया. उसके बाद तेजधार हथियार से अपनी पत्नी पर हमला कर दिया. फिलहाल तीनों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. अस्पताल की तरफ से पुलिस विभाग को सूचना दे दी गई है. लेकिन अभी तक कोई पुलिस कार्रवाई नहीं हुई है. पीड़ित की बेटियों ने रो-रोकर मीडिया को आपबीती सुनाई.
undefined

कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की पटियाला बैंक कॉलोनी में पति और पत्नी के बीच मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद पति ने पत्नी सहित दो बेटियों पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया. चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर आए और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.बता दें कि कुरुक्षेत्र में मामूली कहासुनी के चलते एक व्यक्ति ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया कि सुनने वालों के होश उड़ जाएंगे. धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की पटियाला बैंक कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गई जब एक घर से चीखने और चिल्लाने की आवाज आने लगी.

father Attacked on his Family
पिता ने किया पत्नि सहित दो बेटियों पर हमला.
undefined

उसके बाद लोगों ने जब मौके पर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए क्योंकि थोड़ी देर पहले जिस घर में चहल पहल थी, वहां पर अब बड़ा ही खौफनाक नजारा था. इस घर में एक पिता ने मामूली कहासुनी के बाद पहले तो तेजधार हथियार से अपनी पत्नी को काट डाला और जब बीच-बचाव करने के लिए उसकी बेटियां बीच में आई तो उस बेरहम पिता ने उनको भी नहीं बख्शा.

पिता ने किया पत्नि सहित दो बेटियों पर हमला.
पीड़ित बेटियों की मानें तो उनका पिता अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर उनकी मां से झगड़ा करता रहता था. आज भी जब उनका पिता घर आया तो उसने उनकी मां के साथ झगड़ा शुरू कर दिया. उसके बाद तेजधार हथियार से अपनी पत्नी पर हमला कर दिया. फिलहाल तीनों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. अस्पताल की तरफ से पुलिस विभाग को सूचना दे दी गई है. लेकिन अभी तक कोई पुलिस कार्रवाई नहीं हुई है. पीड़ित की बेटियों ने रो-रोकर मीडिया को आपबीती सुनाई.
undefined
बाप बना शैतान।गंडासे से पत्नी व बच्चों पर किया हमला।
बेटी ने बताई पिता की हैवानियत की दास्तान


ऐंकर
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में बाप ने मां सहित दो बेटियों को तेजधार हथियार से किया जख्मी किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद बाप ने उठाया खौफनाक कदम तीनों पीड़ित कुरुक्षेत्र के सरकारी हॉस्पिटल में उपचाराधीन बेटियों ने सुनाई बाप के द्वारा की गई हैवानियत की सारी दास्तान




वो ओ 1
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की पटियाला बैंक कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गई जब एक घर से चीखने और चिल्लाने की आवाज आने लगी और जब लोगों ने घर में जाकर देखा तो लोगों के पाव तले की जमीन खिसक गई क्योंकि थोड़ी देर पहले जिस घर में चहल पहल थी वहां पर अब बड़ा ही खौफनाक नजारा था इस घर में एक पिता ने मामूली कहासुनी के बाद पहले तो तेजधार हथियार से अपनी पत्नी को काट डाला और जब बीच-बचाव करने के लिए उसकी बेटियां बीच में आई तो तो उस बेरहम पिता ने उनको भी नहीं बख्शा और वह उन पर भी टूट पड़ा पीड़ित की मानें तो उनका पिता अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर उनकी मां से झगड़ा करता रहता था और आज भी जब उनका पिता घर आया तो उसने उसकी मां के साथ झगड़ा शुरू कर दिया और कुछ देर की कहासुनी के बाद उनका पिता हाथ में तेजधार हथियार लेकर सीधा उनकी मां पर टूट पड़ा और उसने उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया वह कितने गुस्से में था इसको बताने के लिए पीड़ित महिला के और उनकी बेटियों के शरीर पर पड़े घाव ही काफी है पर जिस पिता से और पति से एक महिला अपनी सुरक्षा की आशा रखती है उसके द्वारा इस तरह का खौफनाक कदम उठाया जाना बड़ा ही शर्मनाक है फिलहाल तीनों पीड़ित सरकारी हॉस्पिटल में उपचाराधीन है और उनका इलाज चल रहा है हॉस्पिटल की तरफ से पुलिस विभाग को सूचना दे दी गई है पर अभी तक कोई भी पुलिस कार्रवाई नहीं हुई है पीड़ित की बेटियों ने रो रो कर मीडिया को आपबीती सुनाई तो आपबीती सुनाते हुए उनके पिता का खौफ उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा था बरहाल  देखने वाली बात यह रहेगी पुलिस आरोपी पिता पर क्या कार्रवाई अमल में  लाती है

बाईट ,,,पूजा घायल बेटी

बाईट,,,, डॉक्टर दिनेश कुमार lnjp अस्पताल कुरुक्षेत्र
 




Download link 

https://wetransfer.com/downloads/d35be73a2ad0598c721380af02513a0520190216150338/efebbaebb0acaea4fd3fd203fc3303ea20190216150338/716b08
11 files 
VID-20190216-WA0005.mp4 
VID-20190216-WA0007.mp4 
VID-20190216-WA0006.mp4 
VID-20190216-WA0010.mp4 
VID-20190216-WA0002.mp4 
+ 6 more
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.