ETV Bharat / city

सालों से धूल फांक रहे हैं इमरजेंसी कॉल बॉक्स, प्रशासन को नहीं खबर

जिले में हाईवे पर लगे इमरजेंसी कॉल बॉक्स अधिकारियों के लापरवाही की भेंट चढ़ चुका है और सालों से धूल फांक रहा है.

हाईवे पर लगे इमरजेंसी कॉल बॉक्स
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 2:55 PM IST

कुरुक्षेत्र: जालंधर हाईवे पर सड़क किनारे लगे अत्याधुनिक तकनीकी के आधार बने ‘इमरजेंसी कॉल बॉक्स सेवा’ धूल फांक रहे हैं. ये महत्वाकांक्षी योजना लोगों को आपात काल में सुविधा मुहैया कराने के लिए लागू की गई थी. लेकिन पानीपत से जालंघर तक 2 किलोमीटर के दायरे में लगे ये सैकड़ों कॉल बॉक्स बदहाल हालत में पड़े हैं.

धूल फांक रहा कॉल बॉक्स
इस कॉल बॉक्स पर ऑप्टिकल फाइबर भी बिछी है, सोलर पैनल लगा है. करोड़ों रुपए इस योजना पर खर्च किए गए हैं लेकिन साल दर साल बीत गए लेकिन ये बॉक्स कभी किसी के काम नहीं आया.

अधिकारियों ने साधी चुप्पी
इस बारे में जब अधिकारियों से बात की गई तो वो कुछ भी बोलने को तैयार नहीं होते.

क्लिक कर देखें वीडियो

नहीं मिल रही पर्याप्त सुविधाएं
इस पूरे मामले पर जब जनता से बातचीत की गई तो उनका कहना है कि अथॉरिटी करोड़ों रुपए का टोल टैक्स को वसूलती है. लेकिन जब सुविधाएं देने की बात आती है तो सब पीछे हट जाते हैं.

कुरुक्षेत्र: जालंधर हाईवे पर सड़क किनारे लगे अत्याधुनिक तकनीकी के आधार बने ‘इमरजेंसी कॉल बॉक्स सेवा’ धूल फांक रहे हैं. ये महत्वाकांक्षी योजना लोगों को आपात काल में सुविधा मुहैया कराने के लिए लागू की गई थी. लेकिन पानीपत से जालंघर तक 2 किलोमीटर के दायरे में लगे ये सैकड़ों कॉल बॉक्स बदहाल हालत में पड़े हैं.

धूल फांक रहा कॉल बॉक्स
इस कॉल बॉक्स पर ऑप्टिकल फाइबर भी बिछी है, सोलर पैनल लगा है. करोड़ों रुपए इस योजना पर खर्च किए गए हैं लेकिन साल दर साल बीत गए लेकिन ये बॉक्स कभी किसी के काम नहीं आया.

अधिकारियों ने साधी चुप्पी
इस बारे में जब अधिकारियों से बात की गई तो वो कुछ भी बोलने को तैयार नहीं होते.

क्लिक कर देखें वीडियो

नहीं मिल रही पर्याप्त सुविधाएं
इस पूरे मामले पर जब जनता से बातचीत की गई तो उनका कहना है कि अथॉरिटी करोड़ों रुपए का टोल टैक्स को वसूलती है. लेकिन जब सुविधाएं देने की बात आती है तो सब पीछे हट जाते हैं.



Download link 
https://wetransfer.com/downloads/5fb951a4ce3cbd4b4f8725a31b27768720190412085818/3d071ee8405d375cc487ea653c9623e620190412085819/61953d
2 files 
KURUKSHETRA SOS BOX PROBLEM 01.wmv 
KURUKSHETRA SOS BOX PROBLEM 02.wmv 
पानीपत जालंधर हाईवे पर लगे सैकड़ों इमरजेंसी कॉल बॉक्स बने सफेद हाथी , करोड़ों रुपए की महत्वाकांक्षी परियोजना चढ़ गई अधिकारियों की लालफीताशाही की परवान , जीटी रोड पर सफर करने वाले यात्रियों को किसी भी दुर्घटना व्हीकल ब्रेकडाउन या अन्य आपात स्थिति में बटन दबाते ही मिलनी थी सहायता 


पानीपत जालंधर हाईवे पर सड़क किनारे लगा पिपली कस्बा स्थित यह एक इमरजेंसी कॉल बॉक्स है जिसे जिसका बटन दबाते ही ऑपरेटर से बात करना संभव था और जीटी रोड पर सफर करने वाले यात्रियों को किसी भी दुर्घटना-- व्हीकल ब्रेकडाउन या अन्य आपात स्थिति में सुविधा मुहैया कराने की यह महत्वाकांक्षी योजना थी जिसके लिए पानीपत से जालंधर तक 2 किलोमीटर के दायरे में सैकड़ों कॉलबॉक्स लगे हुए हैं ऑप्टिकल फाइबर भी बिछी हुई है सोलर पैनल लगा है यानी करोडो रुपये पानी की तरह बहा खर्च किए जा चुके हैं लेकिन साल दर साल बीते जा रहे हैं और यह एमरजैंसी कॉल बॉक्स काम नहीं करते हैं 


अधिकारियों से बात की जाए तो कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है क्योंकि उनके दावे हवा हवाई हो गए देखते हैं जिम्मेवार नागरिक सुरेंद्र अरोड़ा का कहना है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी करोड़ों रुपए का टोल टैक्स को वसूलती है लेकिन सुविधाएं देने की बात आती है तो सब पीछे हट जाते हैं आशीष गोयल कहते हैं कि कदम कदम पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने टोल टैक्स लगा कर जजिया कर वसूलने का तो प्रावधान किया हुआ है लेकिन सुविधाएं देने की जब बात आती है तो सब गोलमाल है सुनील ककड का कहना है कि एमरजैंसी कॉल बॉक्स फंक्शनल होने चाहिए और लोगों को सुविधा मिलनी चाहिए

बाईट : सुरिंदर अरोड़ा 
बाईट : आशीष गोयल 
बाईट : सुनील ककड 


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.