ETV Bharat / city

दिल्ली बवाल: दीप सिद्धु की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कुरुक्षेत्र में प्रदर्शन

कुरुक्षेत्र में दीप सिद्धु की गिरफ्तारी की मांग को लेकर युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. युवा विंग नेता गौरव बख्शी ने बताया कि दीप सिद्धु जैसे लोगों ने किसानों को बदनाम करने की कोशिश की.

Demonstration in Kurukshetra
दीप सिद्दु की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कुरुक्षेत्र में प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 1:49 PM IST

कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी के युवाओं ने सड़क पर उतरकर दीप सिद्धु की गिरफ्तारी की मांग की. आप युवा विंग नेता गौरव बख्शी के नेतृत्व में सैंकड़ों युवाओं ने सड़क पर उतरकर भारत माता की जय के नारे लगाए.

इस दौरान युवाओं ने नए बस स्टैंड से एसपी ऑफिस तक हाथों में तिरंगा झंडा लेकर पैदल मार्च निकाला. साथ ही पार्षद अमित गर्ग शेंकी, प्रदीप कलतगड़िया और गौरव बख्शी ने युवाओं की और से स्थानीय पुलिस को ज्ञापन सौंपा.

दीप सिद्धु की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कुरुक्षेत्र में प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: फिर एकजुट होने लगी BKU, शाहबाद में बैठक कर बनाई नई रणनीति

युवाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि कुछ लोग देश मे धार्मिक सांप्रदायिकता फैलाकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं. जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रदीप ने कहा कि हम किसी दल या व्यक्ति विशेष के खिलाफ नही हैं. लेकिन देश के सम्मान तिरंगे से खिलवाड़ करने वालों को नहीं बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रदीप ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह अगर राष्ट्र विरोधी ताकतों पर प्रतिबंध नहीं लगा सकते तो उन्हें कुर्सी छोड़ देनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: पलवल के नेशनल हाईवे 19 पर किसानों के धरने पर लौटने के संकेत

उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि दीप सिद्धु को जल्द गिरफ्तार किया जाए. प्रदीप ने कहा कि गृहमंत्री और सरकार नींद में हैं और देश नाजुक दौर से गुजर रहा है. वहीं इस दौरान पार्षद शेंकी गर्ग ने कहा कि युवा देश और ध्वज के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार है. उन्होंने कहा कि आज देश में नाजुक हालत हैं. उन्होंने कहा कि हमें राजनीति और धर्म से ऊपर ऊठकर देशहित में एकजुट होने की जरूरत है. शेंकी ने कहा कि निर्दोष किसानों पर दर्ज झूठे मामले तुरंत रद्द किए जाए.

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र: आंदोलन को मजबूत करने के लिए 2 फरवरी को महापंचायत करेंगे किसान

यूथ विंग प्रदेशाध्यक्ष गौरव बख्शी ने कहा कि किसानों को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र रचा गया. जिसका पर्दाफाश हो चुका है. उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों को निशाना बनाया. झूठे मामलों में केस दर्ज किए. गौरव ने कहा कि दीप सिद्दू जैसे लोगों ने किस के इशारे पर षड्यंत्र रचा इसकी सच्चाई सामने आनी चाहिए. उन्होंने कहा कि युवा वर्ग में देश के राष्ट्रीय ध्वज से हुए खिलवाड़ के खिलाफ भारी रोष है.

कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी के युवाओं ने सड़क पर उतरकर दीप सिद्धु की गिरफ्तारी की मांग की. आप युवा विंग नेता गौरव बख्शी के नेतृत्व में सैंकड़ों युवाओं ने सड़क पर उतरकर भारत माता की जय के नारे लगाए.

इस दौरान युवाओं ने नए बस स्टैंड से एसपी ऑफिस तक हाथों में तिरंगा झंडा लेकर पैदल मार्च निकाला. साथ ही पार्षद अमित गर्ग शेंकी, प्रदीप कलतगड़िया और गौरव बख्शी ने युवाओं की और से स्थानीय पुलिस को ज्ञापन सौंपा.

दीप सिद्धु की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कुरुक्षेत्र में प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: फिर एकजुट होने लगी BKU, शाहबाद में बैठक कर बनाई नई रणनीति

युवाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि कुछ लोग देश मे धार्मिक सांप्रदायिकता फैलाकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं. जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रदीप ने कहा कि हम किसी दल या व्यक्ति विशेष के खिलाफ नही हैं. लेकिन देश के सम्मान तिरंगे से खिलवाड़ करने वालों को नहीं बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रदीप ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह अगर राष्ट्र विरोधी ताकतों पर प्रतिबंध नहीं लगा सकते तो उन्हें कुर्सी छोड़ देनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: पलवल के नेशनल हाईवे 19 पर किसानों के धरने पर लौटने के संकेत

उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि दीप सिद्धु को जल्द गिरफ्तार किया जाए. प्रदीप ने कहा कि गृहमंत्री और सरकार नींद में हैं और देश नाजुक दौर से गुजर रहा है. वहीं इस दौरान पार्षद शेंकी गर्ग ने कहा कि युवा देश और ध्वज के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार है. उन्होंने कहा कि आज देश में नाजुक हालत हैं. उन्होंने कहा कि हमें राजनीति और धर्म से ऊपर ऊठकर देशहित में एकजुट होने की जरूरत है. शेंकी ने कहा कि निर्दोष किसानों पर दर्ज झूठे मामले तुरंत रद्द किए जाए.

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र: आंदोलन को मजबूत करने के लिए 2 फरवरी को महापंचायत करेंगे किसान

यूथ विंग प्रदेशाध्यक्ष गौरव बख्शी ने कहा कि किसानों को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र रचा गया. जिसका पर्दाफाश हो चुका है. उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों को निशाना बनाया. झूठे मामलों में केस दर्ज किए. गौरव ने कहा कि दीप सिद्दू जैसे लोगों ने किस के इशारे पर षड्यंत्र रचा इसकी सच्चाई सामने आनी चाहिए. उन्होंने कहा कि युवा वर्ग में देश के राष्ट्रीय ध्वज से हुए खिलवाड़ के खिलाफ भारी रोष है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.