कुरुक्षेत्र: लाडवा के गांव खेड़ी दबदलान से लापता हुए युवक रजत का शव नहर में मिला है. मृतक के परिजनों ने उसके दोस्तों पर हत्या कर शव को नहर में फेंकने का आरोप लगाया है. परिजनों ने कहा कि रजत के साथ मौजूद उसके दोस्त फरार हैं. अगर वो बेगुनाह होते तो वो उनकी मदद करते न की फरार होते.
क्या है मामला ?
मृतक के परिजनों ने कहा कि 17 जून को रजत बैंक में चेक जमा करवाने के लिए घर से निकला था, लेकिन शाम तक भी वो वापस नहीं लौटा तो उन्होंने उसकी तलाश की और उसकी गुमशुदगी की सूचना लाडवा थाने में भी दी. सुबह करीब 3 बजे तक रजत का फोन ऑन, रहा लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया. अगले दिन गांव के सरपंच का उनके पास फोन आया कि उनके गांव के किसी युवक की लाश गांव ठसका हैड़ के पास मिली है. जिसके बाद वो वहां पहुंचे तो शव रजत का ही था.
रजत के दोस्तों पर हत्या का आरोप
परिजनों ने बताया कि रजत के शरीर पर चोट के निशान भी थे. जब उन्होंने जानकारी जुटाई तो पता चला कि रजत को गांव समालखा निवासी 4 युवक अपने साथ ले गए थे. परिजनों को शक है कि इन्हीं चारों ने रजत की हत्या कर शव को नहर में फेंका है. क्योंकि चारों की युवक घटना के बाद से अपने घर से गायब हैं.
'पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई'
उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में कोई न्योचित कार्रवाई नहीं कर रही है. शव को निकालते समय भी पुलिस ने उन पर दबाव बनाने का प्रयास किया और इसी कारण धारा-174 के तहत कार्रवाई की. जबकि ये मामला हत्या का है, लेकिन इसे अचानक हुआ हादसा दिखाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने मांग की है कि मामले में उचित जांच की जाए, नहीं तो न्याय के लिए उन्हें सड़कों पर उतरने पर विवश होना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- नूंह: कांग्रेस विधायक आए कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में, सीएम से की थी मुलाकात