कुरुक्षेत्र: शाहाबाद मारकण्डा में भारतीय किसान यूनियन ने सूरजमुखी की खरीद पूरी होने पर विधायक रामकरण काला का स्वागत करने के लिए अनाज मंडी स्थित किसान रेस्ट हाऊस में एक कार्यक्रम का आयोजन किया.जहां विधायक रामकरण काला और मार्केट कमेटी सचिव कृष्ण मलिक को फूल मालाएं पहनाई गई.
भाकियू के प्रैस प्रवक्ता ने कहा कि विधायक रामकरण पहले ऐसे विधायक हैं जिनकी बदौलत सूरजमुखी बेचने के लिए किसानों को कठोर आंदोलन नहीं करना पड़ा है. उन्होंने कहा कि सूरजमुखी को लेकर शाहाबाद विधायक ने किसानों का पूरा साथ दिया है और उनकी मांग को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री तक पहुंचाया तभी जाकर उनकी फसल बिना किसी बाधा के बिक सकी है.
वहीं विधायक रामकरण काला ने किसानों का आभार व्यक्त किया और कहा कि किसानों और मजदूरों को कभी परेशान नहीं होने दिया जाएगा. विधायक ने कहा कि इस समय धान की रोपाई शुरू हो गई है. लेकिन कईं जगह खेतों में बरसात का काफी पानी खड़ा है. जिससे फसल को नुकसान हो सकता है. इसलिए उन्होंने एस.डी.एम. को निर्देश दिए हैं कि जहां पानी खड़ा है. वहां से पानी की निकासी की व्यवस्था की जाए ताकि किसानों की फसल खराब न हो सके.
ये भी पढ़िए: पंचकूला: CM ने किया रोजगार भवन का उद्घाटन, हरियाणा मिस्त्री पोर्टल भी लॉन्च
उन्होंने कहा कि इसके अलावा जहां खेतों में अतिरिक्त पानी खड़ा होता है. वहां पर वाटर रिचार्जर लगाने की व्यवस्था की जाएगी ताकि पानी भी रिचार्ज हो सके और किसानों की फसल को नुकसान भी न हो. वहीं मार्केट कमेटी सचिव कृष्ण मलिक ने बताया कि इस बार 62 हजार क्विंटल सूरजमुखी की खरीद की गई है जबकि पिछले वर्ष 47 हजार क्विंटल सूरजमुखी खरीदी गई थी. अगर किसी किसान की सूरजमुखी की रह गई हो तो वो मंडी में ला सकता है.