कुरुक्षेत्र: तीन दिन की जिस बच्ची को मां-बाप ने बेटे की तरह पाला, अब उसी ने धोखा दिया तो परिजन यह दर्द सहन नहीं कर पाए. उनकी 17 साल की बेटी प्रेमी के साथ फरार हो गई. इस सदमे में मां की मौत हो गई, जबकि पिता ने रो-रोकर आंखों की रोशनी गंवा दी.
पिहोवा के एक गांव के निवासी दंपती ने औलाद न होने पर अपनी बहन की बेटी को गोद लिया था. उन्होंने उसका पालन-पोषण भी बेटे की तरह किया था. अब 17 साल की बेटी 30 नवंबर को प्रेमी कुणाल के साथ भाग गई.
ये भी पढ़े- चंडीगढ़: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद
उन्होंने इसके अगले दिन थाने में बेटी के लापता होने की शिकायत दी. जब कोई कार्रवाई न हुई तो दो बार सीएम विंडो पर भी शिकायत की, लेकिन बेटी का सुराग नहीं लग पाए. बुजुर्ग पिता ने बताया कि बेटी के चले जाने से उनकी पत्नी टेंशन में रहने लगी थी और जनवरी में अचानक से दम तोड़ दिया. रो-रोकर उनकी भी आंखों की रोशनी चली गई.
पिता ने आरोप लगाया कि आरोपी कुणाल के जीजा व बहन ने भी उन्हें धमकी दी थी कि वह उनकी शादी करा दे वरना अपने तरीके से ले जाएंगे. उन्होंने हां भी कर दी थी, लेकिन नाबालिग होने के चलते इंतजार करने को कहा था. इसी बीच आरोपी बेटी को लेकर फरार हो गया. वहीं, घटना के ढाई माह बाद भी थाना प्रभारी जगदीश का कहना है कि वे ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं.