करनाल: क्षेत्र में बने कर्ण पार्क (Karna Park Karnal) में एक युवक पर दबंगों ने चाकू से हमला कर दिया. हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए करनाल के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल युवक बालू गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. युवक की पहचान अजय नाम से हुई है.
जानकारी के मुताबिक घायल युवक अजय सुबह के करीब आठ बजे करनाल बस स्टैंड (Karnal Bus Stand) से अपने दोस्तों के साथ कर्ण पार्क गया हुआ था. इस दौरान दस से बारह दबंग अजय के पीछे पहुंच गए. पार्क पहुंचते ही दबंगों युवकों ने अजय के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. जब अजय ने विरोध किया तो दबंगों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मारपीट करने के बाद दबंग युवक वहां से फरार हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को इलाज के लिए करनाल के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. परिजनों को मारपीट की खबर मिलते ही वह भी अस्पताल पहुंच गए. वहीं यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि मारपीट करने वाले दबंग युवक आईटीआई के हैं. वहीं मौके पर मौजूद युवक ने बताया कि कर्ण पार्क में सुबह करीब 10 से 12 युवक आईटीआई की वर्दी पहनकर घुम रहे (youth assaulted in karnal) थे.
दबंगों ने पार्क में आते ही अजय के साथ मारपीट करनी शुरू कर (youth attacked in karnal) दी. उन्होंने जब मारपीट का विरोध किया तो अजय की छाती पर युवकों ने चाकू से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने जब घायल युवक अजय से पूछताछ करनी चाहिए तो गंभीर हालत होने की वजह से अजय ने कुछ भी बोल पाने में असमर्थता जताई.
जांच अधिकारी ने बताया कि युवक अजय अभी बयान देने हालत में नहीं है. युवक के बयान के आधार पर ही मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की जाएगी. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा. इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि अजय की हालत अभी नाजुक बनी हुई है. युवक को सांस लेने में परेशानी हो रही है, जिसे वेंटीलेटर पर रखा गया है. युवक के छाती में चाकू का गहरा घाव है. फिलहाल डॉक्टरों की टीम युवक का इलाज कर रही है.