करनाल: पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की परिवार की मदद के लिए करनालके गांव टपरियों के पेंशन धारक और ग्रामीणों ने हाथ बढ़ाए हैं. गांव के लोगों ने इन शहीद परिवारों की मदद के लिए ₹113000 का ड्राफ्ट बनवा कर सैनिक बोर्ड के अधिकारियों को सौंपा जाएगा.
पिछले दिनों गांव में एक पंचायत की गई थी जिसमें गांव के पेंशन धारकों के साथ-साथ गांव की महिलाएं और युवाओं ने हिस्सा लेकर पुलवामा की घटना की निंदा करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की थी और इन शहीद परिवारों की मदद के लिए संकल्प लिया था कि सभी पेंशन धारक और ग्रामीण कुछ सहायता राशि इकट्ठी करके उन सैनिकों की मदद करेंगे.
उसी सिलसिले में गांव के लोगों ने ₹113000 इकट्ठे किए और उसका एक ड्राफ्ट बनवाकर वीर सैनिकों को के परिवारों को समर्पित किया जाएगा.