ETV Bharat / city

गांव वालों ने पुलवामा शहीदों के परिजनों के लिए इकट्ठा की धनराशि - सैनिकों की परिवार की मदद

पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की परिवार की मदद के लिए करनाल के गांव टपरियों के पेंशन धारक और ग्रामीणों ने हाथ बढ़ाए हैं.

गांव वालों ने पुलवामा शहीदों के परिजनों के लिए इकट्ठा की धनराशी
author img

By

Published : Mar 25, 2019, 9:30 PM IST

करनाल: पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की परिवार की मदद के लिए करनालके गांव टपरियों के पेंशन धारक और ग्रामीणों ने हाथ बढ़ाए हैं. गांव के लोगों ने इन शहीद परिवारों की मदद के लिए ₹113000 का ड्राफ्ट बनवा कर सैनिक बोर्ड के अधिकारियों को सौंपा जाएगा.

पिछले दिनों गांव में एक पंचायत की गई थी जिसमें गांव के पेंशन धारकों के साथ-साथ गांव की महिलाएं और युवाओं ने हिस्सा लेकर पुलवामा की घटना की निंदा करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की थी और इन शहीद परिवारों की मदद के लिए संकल्प लिया था कि सभी पेंशन धारक और ग्रामीण कुछ सहायता राशि इकट्ठी करके उन सैनिकों की मदद करेंगे.

उसी सिलसिले में गांव के लोगों ने ₹113000 इकट्ठे किए और उसका एक ड्राफ्ट बनवाकर वीर सैनिकों को के परिवारों को समर्पित किया जाएगा.

करनाल: पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की परिवार की मदद के लिए करनालके गांव टपरियों के पेंशन धारक और ग्रामीणों ने हाथ बढ़ाए हैं. गांव के लोगों ने इन शहीद परिवारों की मदद के लिए ₹113000 का ड्राफ्ट बनवा कर सैनिक बोर्ड के अधिकारियों को सौंपा जाएगा.

पिछले दिनों गांव में एक पंचायत की गई थी जिसमें गांव के पेंशन धारकों के साथ-साथ गांव की महिलाएं और युवाओं ने हिस्सा लेकर पुलवामा की घटना की निंदा करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की थी और इन शहीद परिवारों की मदद के लिए संकल्प लिया था कि सभी पेंशन धारक और ग्रामीण कुछ सहायता राशि इकट्ठी करके उन सैनिकों की मदद करेंगे.

उसी सिलसिले में गांव के लोगों ने ₹113000 इकट्ठे किए और उसका एक ड्राफ्ट बनवाकर वीर सैनिकों को के परिवारों को समर्पित किया जाएगा.

HAR                             KARNAL
REPORTER                 RAKESH KUMAR SHARMA

25_MAR_  SHAHEED SAINIK  RELLIF FAND_4_FILES_SEND ON FTP

स्टोरी -   पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की परिवार की मदद के लिए करनाल के गांव टपरियों के पेंशन धारक व ग्रामीणों ने बढ़ाए हाथ , एक लाख 13 हज़ार के सहायता राशि गांव के लोगो ने की इकट्ठी, ड्राफ्ट बनवा कर सौपा जायेगा सैनिक अधिकारियो को। 

एंकर -    पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की परिवार की मदद के लिए करनाल के गांव टपरियों के पेंशन धारक व ग्रामीणों ने हाथ बढ़ाए हैं|  गांव के लोगों ने इन शहीद परिवारों की मदद के लिए ₹113000 का ड्राफ्ट बनवा कर सैनिक बोर्ड के अधिकारियों को सौंपा जाएगा पिछले दिनों गांव में एक पंचायत की गई थी जिसमें गांव के पेंशन धारकों के साथ-साथ गांव की महिलाएं व युवाओं ने हिस्सा लेकर पुलवामा की घटना की निंदा करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की थी और इन शहीद परिवारों की मदद के लिए संकल्प लिया था कि सभी पेंशन धारक व ग्रामीण कुछ सहायता राशि इकट्ठी करके उन सैनिकों की मदद करेंगे। उसी सिलसिले में गांव के लोगों ने ₹113000 इकट्ठे किए और उसका एक ड्राफ्ट बनवाकर वीर सैनिकों को के परिवारों को समर्पित किया जाएगा। आज गांव में एक बैठक की गई जिसमें सभी ने हाथ में तिरंगा लेकर के बुजुर्ग, महिलाएं व छोटे बच्चों ने हिस्सा लेकर के पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए ग्रामीणों का कहना है कि देश भक्ति का जज्बा हर व्यक्ति के अंदर होना चाहिए और जिस प्रकार से हमारे देश के सैनिक शहीद हुए हैं उन शहीद परिवारों की मदद के लिए हर आदमी को आगे आना चाहिए ताकि उन शहीद परिवारों की कुछ मदद हो सके|

बाइट -   माया राम सैनी 
बाइट -   धर्म वीर ग्रामीण 
बाइट -   गुरदेव सरपंच   
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.