करनाल: पुलिस की CIA 2 शाखा ने ट्यूबवेल की मोटर व तार चोरी को अंजाम देने वाले गैंग (Tubewell motor stealer gang in karnal) का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए शनिवार को इस गैंग के कई चोरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की. ये आरोपी पिछले लंबे समय से करनाल में इस तरह की चोरी को अंजाम दे रहे थे. अब तक इस तरह करीब चार दर्जन वारदातें इस इलाके में हो चुकी हैं.
इस प्रकार की चोरी के मामले ज्यादा बढ़ने पर इसकी जांच करनाल पुलिस की CIA 2 शाखा को सौंपी गई थी. CIA 2 प्रभारी मोहनलाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जिले में खेतों से पानी की मोटरों, स्टाटर्स व केबल की चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही थी. ज्यादा चोरी गांव कुंजपुरा करनाल में हुई है. जिस पर कार्यवाही करते हुए हमने 4 लोगो को काबू किया है. जिसमे नंदलाल यूपी, अजय, अमरीश व सुरिंदर बिहार के रहने वाले हैं. यह सभी लोग गैंग बना कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. फिलहाल यह लोग करनाल के विकास नगर में एक किराए के मकान में रह रहे थे.
प्रभारी मोहनलाल ने बताया कि रिमांड में इन लोगों ने करीब 45 चोरी की वारदातों को कबूला है. यह लोग मोटरों व अन्य समान चोरी करने के बाद घर मे आकर मोटरों के पार्ट अलग-अलग कर उन्हें बेच देते थे. इनमे कॉपर काफी मात्रा में होता था जिसकी मार्केट में अच्छी कीमत मिल जाती है. इन लोगों ने जिस कबाड़ी को चोरी का समान बेचा था उस कबाड़ी को भी हिरासत में लिया गया है. कबाड़ी के पास से काफी मात्रा में तांबा, स्टाटर्स और मोटरों को बरामद किया गया है.
आरोपियों से पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर जांच में खुलासा हुआ कि सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं. पिछले करीब सात महीने से ट्यूबवेलों से मोटर व अन्य सामान चोरी की वारदातों को अंजाम देते आ रहे हैं. पहले ये आरोपी दिन के समय मोटरसाईकिल पर सवार होकर थाना कुंजपुरा व मधुबन के एरिया में ट्यूबवेलों की रेकी करते थे. रात के समय दो से चार बजे के दौरान एक मोटरसाईकिल वाली रिक्शा लेकर रेकी वाली जगहों पर पंहुच जाते थे. आरोपी चोरी करने के लिए अपने पास एक टूल किट भी रखते थे. टूल में मौजूद औजारों की मदद से आरोपी तीन से चार ट्यूबवेल की मोटर, स्टार्टर व केबल तारों को चोरी करके रिक्शा में लादकर अपने घर पर ले जाते थे. घर पर ले जाने के बाद आरोपी मोटर व स्टार्टर को खोलकर सभी हिस्सों को अलग-अलग कर लेते थे और दिन के समय कबाड़ी शहजाद को सस्ते दाम पर बेच देते थे.
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपियों ने थाना कुंजपुरा व थाना मधुबन के एरिया से ट्यूबवेलों से मोटर, स्टार्टर व केबल तार चोरी की 45 वारदातों को अंजाम दिया था. कोई भी काम धंधा नही करते हैं. आरोपियों ने बताया कि जल्दी ज्यादा पैसा कमाने व पैसों से नशा करने के लिए चोरी करना शुरू कर दिया. आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल एक मोटरसाईकिल, एक मोटरसाईकिल वाली रिक्शा, एक टूल किट, चोरीशुदा मोटरों की तारें व मोटरों का लोहा बरामद हुआ है. बरामद सामान की कीमत करीब एक लाख रुपये है.