ETV Bharat / city

करनाल: आगामी बरसाती मौसम को लेकर निगमायुक्त ने ली अहम बैठक - नगर निगम करनाल न्यूज

करनाल वासियों को बरसात के दौरान जलभराव से होने वाली परेशानियों से निजात दिलवाने के लिए नगर निगम करनाल ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस संदर्भ में निगमायुक्त अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की.

नगर निगम, करनाल
नगर निगम, करनाल
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 5:53 PM IST

करनाल: आगामी बारिश के मौसम को देखते नगर निगम ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं, ताकि शहर वासियों को बरसात के दौरान जलभराव से होने वाली परेशानियों से निजात दिलवाई जा सके.

निगमायुक्त विक्रम ने गत दिवस कैंप कार्यालय में सिंचाई विभाग एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता संजय राहड़, कार्यकारी अभियंता नवतेज सिंह व राजेश चोपड़ा एवं नगर निगम के कार्यकारी अभियंता अक्षय भारद्वाज एवं सतीश शर्मा तथा जेई लक्ष्य शर्मा मौजूद रहे.

ये भी पढ़े- भिवानी: 40 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता ने की आत्महत्या, पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप

आयुक्त ने मीटिंग में मौजूद अधिकारियों को बताया कि आगामी माह मई में बारिश होने की संभावना है, जिसके चलते हमें अभी से तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए. उन्होंने सिंचाई विभाग के इंजीनियरों को निर्देश दिए कि उनके अंतर्गत आने वाली बजीदा ड्रेन, मुगल कैनाल ड्रेन, बड़ौदा ड्रेन व उचानी ड्रेन की साफ-सफाई शीघ्र शुरू करवाएं, ताकि समय रहते इन ड्रेनों की सफाई का काम मुकम्मल हो सके.

उन्होंने निर्देश दिए कि उचानी ड्रेन जिसका एक हिस्सा एनएच-44 के साथ से गुजरता है, उसकी सफाई के बाद उसे जाली से कवर करवाएं, ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके.

ये भी पढ़े- पानीपत: पिता ने की 3 साल की बेटी से रेप की कोशिश, मां की शिकायत पर गिरफ्तार

निगमायुक्त ने निगम अभियंताओं को निर्देश दिए कि नगर निगम के अंतर्गत जितनी भी ड्रेन आती हैं, उनकी भी संपूर्ण सफाई सुनिश्चित की जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि बरसाती पानी के अलावा सीवरेज इत्यादि का गंदा पानी इन ड्रेनों में नहीं जाना चाहिए, ताकि इन्हें ओवरफ्लो होने से बचाया जा सके.

करनाल: आगामी बारिश के मौसम को देखते नगर निगम ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं, ताकि शहर वासियों को बरसात के दौरान जलभराव से होने वाली परेशानियों से निजात दिलवाई जा सके.

निगमायुक्त विक्रम ने गत दिवस कैंप कार्यालय में सिंचाई विभाग एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता संजय राहड़, कार्यकारी अभियंता नवतेज सिंह व राजेश चोपड़ा एवं नगर निगम के कार्यकारी अभियंता अक्षय भारद्वाज एवं सतीश शर्मा तथा जेई लक्ष्य शर्मा मौजूद रहे.

ये भी पढ़े- भिवानी: 40 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता ने की आत्महत्या, पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप

आयुक्त ने मीटिंग में मौजूद अधिकारियों को बताया कि आगामी माह मई में बारिश होने की संभावना है, जिसके चलते हमें अभी से तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए. उन्होंने सिंचाई विभाग के इंजीनियरों को निर्देश दिए कि उनके अंतर्गत आने वाली बजीदा ड्रेन, मुगल कैनाल ड्रेन, बड़ौदा ड्रेन व उचानी ड्रेन की साफ-सफाई शीघ्र शुरू करवाएं, ताकि समय रहते इन ड्रेनों की सफाई का काम मुकम्मल हो सके.

उन्होंने निर्देश दिए कि उचानी ड्रेन जिसका एक हिस्सा एनएच-44 के साथ से गुजरता है, उसकी सफाई के बाद उसे जाली से कवर करवाएं, ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके.

ये भी पढ़े- पानीपत: पिता ने की 3 साल की बेटी से रेप की कोशिश, मां की शिकायत पर गिरफ्तार

निगमायुक्त ने निगम अभियंताओं को निर्देश दिए कि नगर निगम के अंतर्गत जितनी भी ड्रेन आती हैं, उनकी भी संपूर्ण सफाई सुनिश्चित की जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि बरसाती पानी के अलावा सीवरेज इत्यादि का गंदा पानी इन ड्रेनों में नहीं जाना चाहिए, ताकि इन्हें ओवरफ्लो होने से बचाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.