ETV Bharat / city

गांवों को लाल डोरा मुक्त बनाने में लाएं तेजी, बिना आईडी के कोई भी प्रॉपर्टी न रहे लंबित: सीएम

author img

By

Published : Apr 1, 2021, 1:38 PM IST

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिले के अधिकारियों से कहा कि लाल डोरा मुक्त बनाने को लेकर निशानदेही, ड्रोन मैपिंग के कार्य में तेजी लाएं और प्रत्येक दिन पांच गांव को अवश्य कवर करें.

मुख्यमंत्री के साथ मीटिंग
मुख्यमंत्री के साथ मीटिंग

करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वामित्व योजना, जमाबंदी तथा जल जीवन मिशन योजना को लेकर उपायुक्तों के साथ समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि लाल डोरा मुक्त बनाने के कार्य में तेजी लाएं, बिना आईडी के कोई भी प्रोपर्टी न रहे और निर्धारित लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, इस कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई न बरतें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि लाल डोरा मुक्त बनाने को लेकर निशानदेही, ड्रोन मैपिंग के कार्य में तेजी लाएं और प्रत्येक दिन पांच गांव को अवश्य कवर करें. इन कार्य को जल्द पूरा करने के लिए अन्य विभाग जैसे खनन, वन, पुलिस में उपलब्ध ड्रोन कैमरों का सहयोग लिया जाए. स्वामित्व योजना की हर सप्ताह समीक्षा होगी. उन्होंने आशा व्यक्त की कि कार्य में प्रगति आएगी. इसके साथ ही उन्होंने अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों की सराहना की और जिनका कार्य धीमा है उसमें सुधार लाने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़े- हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर रामकरण बैंयापुर दिल्ली से पकड़ा गया, विदेश फरार होने की फिराक में था

पंचायती राज दिवस के अवसर पर 24 अप्रैल को 115 नए गांव होंगे लाल डोरा मुक्त : उपायुक्त निशांत कुमार यादव

बैठक में उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिला में कुल 436 गांव हैं. इनमें से 397 गांवों को लाल डोरा मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, शेष गांवों में लाल डोरा की जमीन उपलब्ध नहीं है. इनमें से 393 गांवों में ड्रोन मैपिंग का कार्य पूरा हो चुका है तथा 328 गांवों की प्रथम मैप रिसीव हो चुका है, 228 गांवों का डाटा सर्वे ऑफ इंडिया को भेजा गया है. इसके अलावा 100 गांवों का सर्वे जारी है.

उन्होंने बताया कि करनाल जिला में राज्य मुख्यालय से प्राप्त लक्ष्य को हरसंभव पूरा किया जाएगा. जिला में 29 गांव लाल डोरा मुक्त हो चुके हैं तथा 115 गांवों को पंचायती राज दिवस के मौके पर 24 अप्रैल को लाल डोरा मुक्त बनाया जाएगा जिससे करीब 50 हजार लोगों को डीड वितरित की जाएगी. साथ ही उपायुक्त ने वीसी के बाद संबंधित एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने सब डिविजन के लक्ष्य को पूरा करने के कार्य में गति लाएं और एक सप्ताह में कार्य में सुधार लाए.

किसी भी प्रोपर्टी की जमाबंदी न रहे लंबित, ग्राम पंचायत से विचार-विमर्श करके ही करें चकबंदी का कार्य : सीएम मनोहर लाल

मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन जमाबंदी की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रोपर्टी की जमाबंदी लंबित नहीं रहनी चाहिए और ग्राम पंचायत से विचार-विमर्श करके ही चकबंदी का कार्य किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में कोई वाद-विवाद उत्पन्न न हो. वीसी में एफसीआर संजीव कौशल ने बताया कि जमाबंदी को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में बड़ी तेज गति से कार्य हो रहा है जल्दी ही निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जाएगा.

पानी की एक भी बूंद को न जाने दें व्यर्थ, पानी का सही उपयोग करने के लिए आमजन को करें जागरूक : सीएम मनोहर लाल

जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा के दौरान सीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूल, आंगनवाड़ी केन्द्र तथा स्वास्थ्य विभाग के सामान्य अस्पताल, स्वास्थ्य सामुदायिक केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पानी का कनेक्शन दिया जाए बल्कि पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मिशन है कि वर्ष 2022 तक ग्रामीण क्षेत्र में हर घर तक नल से जल पहुंचाना है. सभी इस पर गंभीरता से कार्य करें, पानी की एक भी बूंद को व्यर्थ न जाने दें, पानी का सही उपयोग करने के लिए आमजन को जागरूक करें.

जेआर फार्म कटने के बाद तुरंत हो किसान की पेमेंट की अदायगी, 24 घंटे के अंदर हो मंडी से गेहूं लिफ्टिंग का कार्य : सीएम मनोहर लाल

वीसी में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गेहूं का सीजन शुरू हो चुका है और मंडियों में गेहूं की आवक हो गई है, इसको लेकर सभी अधिकारी सजगता के साथ कार्य करें. मंडियों से 24 घंटे के अंदर-अंदर गेहूं लिफ्टिंग का कार्य हो तथा जेआर फॉर्म कटने के बाद बिना किसी देरी के सीधे किसान के खाते में पेमेंट भेजी जाए. इस पर डीसी ने बताया कि जिला में गेहूं खरीद को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है.

करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वामित्व योजना, जमाबंदी तथा जल जीवन मिशन योजना को लेकर उपायुक्तों के साथ समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि लाल डोरा मुक्त बनाने के कार्य में तेजी लाएं, बिना आईडी के कोई भी प्रोपर्टी न रहे और निर्धारित लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, इस कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई न बरतें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि लाल डोरा मुक्त बनाने को लेकर निशानदेही, ड्रोन मैपिंग के कार्य में तेजी लाएं और प्रत्येक दिन पांच गांव को अवश्य कवर करें. इन कार्य को जल्द पूरा करने के लिए अन्य विभाग जैसे खनन, वन, पुलिस में उपलब्ध ड्रोन कैमरों का सहयोग लिया जाए. स्वामित्व योजना की हर सप्ताह समीक्षा होगी. उन्होंने आशा व्यक्त की कि कार्य में प्रगति आएगी. इसके साथ ही उन्होंने अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों की सराहना की और जिनका कार्य धीमा है उसमें सुधार लाने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़े- हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर रामकरण बैंयापुर दिल्ली से पकड़ा गया, विदेश फरार होने की फिराक में था

पंचायती राज दिवस के अवसर पर 24 अप्रैल को 115 नए गांव होंगे लाल डोरा मुक्त : उपायुक्त निशांत कुमार यादव

बैठक में उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिला में कुल 436 गांव हैं. इनमें से 397 गांवों को लाल डोरा मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, शेष गांवों में लाल डोरा की जमीन उपलब्ध नहीं है. इनमें से 393 गांवों में ड्रोन मैपिंग का कार्य पूरा हो चुका है तथा 328 गांवों की प्रथम मैप रिसीव हो चुका है, 228 गांवों का डाटा सर्वे ऑफ इंडिया को भेजा गया है. इसके अलावा 100 गांवों का सर्वे जारी है.

उन्होंने बताया कि करनाल जिला में राज्य मुख्यालय से प्राप्त लक्ष्य को हरसंभव पूरा किया जाएगा. जिला में 29 गांव लाल डोरा मुक्त हो चुके हैं तथा 115 गांवों को पंचायती राज दिवस के मौके पर 24 अप्रैल को लाल डोरा मुक्त बनाया जाएगा जिससे करीब 50 हजार लोगों को डीड वितरित की जाएगी. साथ ही उपायुक्त ने वीसी के बाद संबंधित एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने सब डिविजन के लक्ष्य को पूरा करने के कार्य में गति लाएं और एक सप्ताह में कार्य में सुधार लाए.

किसी भी प्रोपर्टी की जमाबंदी न रहे लंबित, ग्राम पंचायत से विचार-विमर्श करके ही करें चकबंदी का कार्य : सीएम मनोहर लाल

मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन जमाबंदी की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रोपर्टी की जमाबंदी लंबित नहीं रहनी चाहिए और ग्राम पंचायत से विचार-विमर्श करके ही चकबंदी का कार्य किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में कोई वाद-विवाद उत्पन्न न हो. वीसी में एफसीआर संजीव कौशल ने बताया कि जमाबंदी को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में बड़ी तेज गति से कार्य हो रहा है जल्दी ही निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जाएगा.

पानी की एक भी बूंद को न जाने दें व्यर्थ, पानी का सही उपयोग करने के लिए आमजन को करें जागरूक : सीएम मनोहर लाल

जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा के दौरान सीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूल, आंगनवाड़ी केन्द्र तथा स्वास्थ्य विभाग के सामान्य अस्पताल, स्वास्थ्य सामुदायिक केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पानी का कनेक्शन दिया जाए बल्कि पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मिशन है कि वर्ष 2022 तक ग्रामीण क्षेत्र में हर घर तक नल से जल पहुंचाना है. सभी इस पर गंभीरता से कार्य करें, पानी की एक भी बूंद को व्यर्थ न जाने दें, पानी का सही उपयोग करने के लिए आमजन को जागरूक करें.

जेआर फार्म कटने के बाद तुरंत हो किसान की पेमेंट की अदायगी, 24 घंटे के अंदर हो मंडी से गेहूं लिफ्टिंग का कार्य : सीएम मनोहर लाल

वीसी में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गेहूं का सीजन शुरू हो चुका है और मंडियों में गेहूं की आवक हो गई है, इसको लेकर सभी अधिकारी सजगता के साथ कार्य करें. मंडियों से 24 घंटे के अंदर-अंदर गेहूं लिफ्टिंग का कार्य हो तथा जेआर फॉर्म कटने के बाद बिना किसी देरी के सीधे किसान के खाते में पेमेंट भेजी जाए. इस पर डीसी ने बताया कि जिला में गेहूं खरीद को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.