करनाल: सीएम सिटी करनाल में जिला सचिवालय गेट के बाहर सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले जिला स्तर पर कई संगठनों ने मिलकर अपनी मुख्य मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों ने करनाल उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन.
ये भी पढ़ें- आखिर क्यों अचानक बढ़ने लगे कोरोना के मामले? चंडीगढ़ PGI के निदेशक से जानिए
हरियाणा सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले अपनी मुख्य मांगों को लेकर जिला स्तर पर कई संगठनों के कर्मचारी लामबंद हुए. प्रदर्शन में टीजीटी ने सरकार को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि सरकार हमें और हमारे परिवारों को भूखा मारने पर तुली हुई है. जहां एक ओर सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा बुलंद किए हुए हैं वही पढ़ी लिखी बेटियों को नौकरी तक देने में नाकाम साबित हो रही है.
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान मलकीत सिंह ने कहा कि हमारी मुख्य मांगों में पुरानी पेंशन को बहाल करना, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, सरकारी विभागों को निजी करने की सरकार की पॉलिसी को रद्द करवाना और अन्य मांगों को लेकर सर्व कर्मचारी संघ पिछले लंबे समय से लड़ाई लड़ रहा है। इन्ही मुद्दों को लेकर कई बार धरने प्रदर्शन भी किए गए हैं,लेकिन सरकार इस पर कोई भी ध्यान नहीं दे रही है ।
ये भी पढ़ें- एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें