ETV Bharat / city

करनाल: सलोनी ने किया कॉमर्स स्ट्रीम में जिला टॉप - सलोनी के किया कॉमर्स स्ट्रीम में जिला टॉप

सलोनी ने बताया कि उसने ये सफलता एग्जाम के दिनों में 10 घंटे की पढ़ाई कर हासिल की है और उसका सपना जज बनने का है.

सलोनी के किया कॉमर्स स्ट्रीम में जिला टॉप
author img

By

Published : May 16, 2019, 6:03 PM IST

करनाल: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12वीं का परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया जिसमें करनाल की सलोनी ने कॉमर्स स्ट्रीम में जिले में अव्वल स्थान हासिल किया है. सलोनी ने 483 अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया है.

सलोनी के किया कॉमर्स स्ट्रीम में जिला टॉप

सलोनी ने कहा कि वो जज बनना चाहती हैं. विकास नगर गली नम्बर-2 निवासी छात्रा सलोनी ने बताया कि उसने ये सफलता एग्जाम के दिनों में 10 घंटे की पढ़ाई कर हासिल की है. उसका सपना जज बनने का है. 12वीं के बाद अब वे वकालत में दाखिला लेने की तैयारी कर रही हैं. छात्रा ने बताया कि उसके पिता विनोद चौधरी सब्जी विक्रेता हैं, मां वीणा देवी हाउस वाइफ हैं. दोनों ने ही हमेशा उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय पहले अपने माता-पिता और फिर अभिभावकों व गुरुजनों को दिया.

करनाल: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12वीं का परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया जिसमें करनाल की सलोनी ने कॉमर्स स्ट्रीम में जिले में अव्वल स्थान हासिल किया है. सलोनी ने 483 अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया है.

सलोनी के किया कॉमर्स स्ट्रीम में जिला टॉप

सलोनी ने कहा कि वो जज बनना चाहती हैं. विकास नगर गली नम्बर-2 निवासी छात्रा सलोनी ने बताया कि उसने ये सफलता एग्जाम के दिनों में 10 घंटे की पढ़ाई कर हासिल की है. उसका सपना जज बनने का है. 12वीं के बाद अब वे वकालत में दाखिला लेने की तैयारी कर रही हैं. छात्रा ने बताया कि उसके पिता विनोद चौधरी सब्जी विक्रेता हैं, मां वीणा देवी हाउस वाइफ हैं. दोनों ने ही हमेशा उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय पहले अपने माता-पिता और फिर अभिभावकों व गुरुजनों को दिया.

Intro:कौन कहता है कि आसमान में छेद नही हो सकता,जरा तबियत से पत्थर उछालो तो यारो, ऐसा ही कुछ हरियाणा बोर्ड के कक्षा बारहवीं कॉमर्स स्ट्रीम में जिले में अव्वल आकर कर दिखाया सलोनी ने, बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में लिए 483 अंक, दिन रात मेहनत कर की सफलता प्राप्त, अब ज्यूडिशरी में जज बनने के सपने को पूरा करना है लक्ष्य ।


Body:करनाल की विकास नगर गली नम्बर 2 निवासी छात्रा सलोनी ने बताया कि उसने यह सफलता एग्जाम के दिनों में 10 घंटे की पढ़ाई कर हासिल की है उसका सपना जज बनने का है 12वीं में के बाद अब वे वकालत में दाखिला लेने की तैयारी कर रही है । छात्रा ने बताया कि उसके पिता विनोद चौधरी सब्जी विक्रेता है मां वीणा देवी हाउसवाइफ है । दोनों ने हमेशा उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया । छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय पहले अपने माता-पिता और फिर अभिभावकों व गुरुजनों को दिया।


Conclusion:वीओ - सलोनी ने बताया कि उसे स्टेट टॉपर बनना था लेकिन जिला टॉपर बन गई । इस सफतला के पीछे ज्यादा श्रेय माता पिता को देते हुए बाकी बच्चो को भी अपने पेरेंट्स की बात मानते हुए आगे बढ़ने की बात कही क्यों कि पेरेंट्स से ज्यादा अच्छा उनके बारे में और कोई भी सोच नही सकता ।

वन टू वन विद टॉपर सलोनी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.