करनाल: नीलोखेड़ी में इसी माह करीब 5 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पांच सड़कों को सरकार द्वारा मंजूरी दी गई है, जिनके निर्माण कार्य का जल्द ही शुभारंभ किया जाएगा.
नीलोखेड़ी के विधायक एवं हरियाणा वन निगम के चेयरमैन धर्मपाल गोंदर ने बताया कि नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के समान विकास करवाया जा रहा है. यहां के लोगों की मांग पर इसी माह करीब 5 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पांच सड़कों को सरकार द्वारा मंजूरी दी गई है, जिनके निर्माण कार्य का जल्द ही शुभारंभ किया जाएगा.
विधायक ने बताया कि अंजनथली से डबरथला की सड़क के निर्माण कार्य पर करीब 1 करोड़ 26 लाख रुपये, सांभली से सौंकड़ा तक की सड़क पर 1 करोड़ 86 लाख, रायपुर से बड़थल तक की सड़क पर करीब 1 करोड़ 74 लाख रुपये खर्च होंगे.
ये भी पढ़ें- लड़ेंगे साथ मिलकर: कुमारी शैलजा ने सरकार की मदद के लिए बढ़ाए हाथ, की ये पेशकश
वहीं सोलो से डाबरथला तक की सड़क पर करीब 58 लाख रुपये और डबरथला से ऐबला मोड़ तक की सड़क पर करीब 46 लाख रुपये खर्च होंगे. उन्होंने आगे कहा कि यह सड़कें 12 फुट से 18 फुट तक बनाई जाएंगी और साथ ही आश्वासन दिया कि आगे भी विकास कार्य जारी रहेंगे.