करनाल: सीएम सिटी करनाल में पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हल्की बूंदाबांदी हो रही थी, लेकिन आज सुबह से ही तेज बरसात जारी है. जिससे आम लोगों का जीवन काफी अस्त-व्यस्त हो गया है और शहर में जलभराव की स्थिति भी शुरू हो गई है. वहीं बारिश के बाद किसानों के चेहरों पर मुस्कान है.
वहीं बारिश से फसल पर क्या असर पड़ेगा इसके लिए कृषि विभाग के अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा कि ये बरसात गेहूं की फसल के लिए काफी लाभकारी रहेगी और यह बरसात खत्म होने के बाद एकदम से ठंड पड़ेगी जिससे गेहूं की फसल पर काफी अच्छा असर पड़ेगा.
उसका फुटाव अच्छा होने से उसकी पैदावार भी अच्छी निकलेगी क्योंकि ठंड और बरसात गेहूं की फसल के लिए काफी लाभकारी है, लेकिन अगर ये ज्यादा मात्रा में हो गई तो गेहूं की फसल के लिए भी हानिकारक हो सकती है क्योंकि किसानों ने ज्यादातर अपने गेहूं की फसल में पानी दे रखा है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बर्ड फ्लू का अलर्ट, पंचकूला में लाखों मुर्गियों की हुई मौत
कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि जहां गेहूं की फसल के लिए बरसात काफी अच्छी रहेगी तो वहीं जो किसान अपने खेतों में सब्जियों की फसल लगाते हैं उनके लिए काफी मुसीबत लेकर आई है क्योंकि सब्जियों पर पानी लगने से उनकी सब्जी खराब हो जाएंगी.
अगर इस बरसात के बाद एकदम से ठंड बढ़ जाएगी तब भी सब्जी पर काफी प्रभाव पड़ेगा इसलिए सब्जियों में बरसात से नुकसान होने की उम्मीद जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- हमारे परिवार और हरियाणा के लोगों का गद्दार हैं दुष्यंत चौटाला: अभय चौटाला