करनाल: सीएम सिटी में मोस्ट वांटेड अपराधी पवन और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस की टीम द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में गैंगस्टर पवन के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने गैंगस्टर को हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है. पकड़े गए गैंगस्टर पर हत्या, लूट और स्नेचिंग के 14 मामले दर्ज हैं. अपराधी ने करनाल में दो पेट्रोल पंप पर हुई लूट की घटना का मुख्य आरोपी है.
ये भी पढ़ें- चिदंबरम के बचाव में उतरी सैलजा, कहा- नहीं है कोई अपराधी, जिन्हें इस तरह से पकड़ा जाए
ऐसे पकड़ा गया मोस्ट वांटेड पवन
करनाल पुलिस की सीआईए 2 टीम को मामले की सुचना मिली की मोस्ट वांटेड पवन बाइक पर सवार होकर काछवा गांव जरीफा फार्म की तरफ घूम रहा है. जिस पर पुलिस की टीम ने आरोपी का पीछा किया और तभी आरोपी की तरफ से फायरिंग शुरू हो गयी जिसके बाद मौके को देखते हुए पुलिस की टीम ने जवाबी फायर किया. जिसमें अपराधी पवन के पैर में गोली लग गई जिसे तुरंत नागरिक अस्पताल करनाल के ट्रामा सेंटर में ले जाया गया जहा से उपचार के बाद पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया है.
वहीं सूचना मिलते ही करनाल एसपी के साथ पुलिस की तमाम टीम मौके पर गई और जायजा लिया. जहां पुलिस टीम ने सारी बात उन्हें बताई. एसपी करनाल ने बताया की अपराधी के पैर में गोली लगी है और वो अब ठीक है. अपराधी पवन पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था और समालखा का रहने वाला है.